उत्तराखंड: गरीब किराएदारों को धमकाने वाला PWD का रिटायर इंजीनियर गिरफ्तार

उत्तराखंड: गरीब किराएदारों को धमकाने वाला PWD का रिटायर इंजीनियर गिरफ्तार
Demo Pic

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के बाद लगे लॉकडाउन के बाद गरीब-मजदूर तबके की आजीविका पर तगड़ी चोट पड़ी है। ऐसे में किराये पर रहने वाले किरायेदारों की स्थिति बेहद दयनीय है। इस कठिन समय में भी बहुत से मकानमालिक बेहद अमानवीय व्यवहार भी करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही मामला हल्द्वानी में सामने आया है जहां लोक निर्माण विभाग के एक रिटायर इंजीनियर को पुलिस ने किरायेदारों का उत्पीडऩ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात है कि मजदूर उसके टीन शेड में रह रहे थे। टीन शेड का किराया नहीं देने पर बिजली-पानी का कनेक्शन काटने के साथ वह भगाने की धमकी भी दे रहा था। पुलिस के मुताबिक एक महिला ने शिकायत करते हुए बताया था कि वह टैक्सी स्टैंड के पास विजयकांत अग्रवाल के टीनशेड में रहती है।

आरोप है कि बीते दिनों मकान मालिक विजयकांत अग्रवाल व उनकी पत्नी अनीता ने घर का ताला तोड़ सामान बाहर फेंक दिया। पीडि़ता के अनुसार लॉकडाउन की वजह से वह लोग किराया नहीं दे पा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिक व पत्नी का 151 के तहत चालान काटा था लेकिन पीडि़ता द्वारा सौंपी तहरीर की जांच करने पर पता चला कि टीन शेड में रहने वाले तीन किरायेदारों का बिजली-पानी कनेक्शन काटने के बाद मकान मालिक छत उखाडऩे की धमकी भी दे रहा था। शौचालय तक में ताला लगा दिया गया।

जबकि तीनों गरीब परिवारों की स्थिति यह है कि आसपास के लोग भोजन की व्यवस्था करते हैं। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद दपंती के खिलाफ धारा 323, 504, 506 व 452 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। शुक्रवार को मामले में रिटायर इंजीनियर विजयकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।