कांग्रेस: हरीश रावत पंजाब के, देवेन्द्र यादव होंगे उत्तराखंड के नए प्रभारी

कांग्रेस: हरीश रावत पंजाब के, देवेन्द्र यादव होंगे उत्तराखंड के नए प्रभारी
कांग्रेस: हरीश रावत पंजाब के, देवेन्द्र यादव होंगे उत्तराखंड के नए प्रभारी

देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। फेरबदल में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का भी पुनर्गठन किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गुलामनबी आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से मुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी को संगठनात्मक बदलाव के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल आजाद को महासचिव पद से हटाने के साथ ही सीडब्ल्यूसी में स्थान दिया गया है। सुरजेवाला और तारिक अनवर को पार्टी ने महासचिव नियुक्त किया है।
हरीश रावत का बढ़ा कद
 उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कद में एक बार फिर इजाफा हुआ है।  राष्ट्रीय महासचिव के साथ कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य रूप में उनकी भूमिका बरकरार रखी। साथ में उन्हें पंजाब जैसे बड़े  प्रदेश के प्रभारी का अहम जिम्मा सौंपा गया है।

देवेंद्र यादव नए प्रभारी

उधर, उत्तराखंड के प्रभारी पद से अनुग्रह नारायण सिंह को हटाकर देवेंद्र यादव को यह दायित्व सौंपा गया है। देवेंद्र यादव की राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने और फिर उसे बचाने में अहम भूमिका मानी जाती है।
प्रदेश प्रभारी के रूप में अनुग्रह नारायण सिंह और हरीश रावत एकदूसरे के नजदीक नहीं आ पाए। हरीश रावत समर्थक अक्सर ये आरोप लगाते रहे हैं कि अनुग्रह नारायण सिंह की मौजूदगी में प्रदेश संगठन के कार्यक्रमों में हरीश रावत को तवज्जो नहीं मिली। नए प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति को भी हरीश रावत के कद से जोड़कर देखा जा रहा है।
 'कांग्रेस नेतृत्व ने जो भी आदेश दिया है, उसका पालन किया जाएगा, पार्टी हित में काम जारी रहेगा। पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस पर स्वयं को खरा साबित करने की पूरी कोशिश रहेगी।'
-हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड।