'प्यारी पहाड़न' रेस्तरां के पक्ष में आए पूर्व सीएम हरीश रावत, कही यह बात

'प्यारी पहाड़न' रेस्तरां के पक्ष में आए पूर्व सीएम हरीश रावत, कही यह बात
'प्यारी पहाड़न' रेस्तरां के पक्ष में आए पूर्व सीएम हरीश रावत, कही यह बात

देहरादून: देहरादून के कारगी चौक में  प्रीति मेंदोलिया ने प्यारी पहाड़न नाम से एक रेस्टोरेंट खोल। इस पर खुद को क्रांतिकारी कहने वाले सुरेन्द्र सिंह रावत ने आपत्ति जताईऔर वहां पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया। सुरेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि यह नाम हमारी पहाड़ी संस्कृति और मर्यादाओं के विपरीत है। बहरहाल समाज का बड़ा तबका प्रीति मेंदोलिया के पक्ष में उठ खड़ा हुआ। लोगों का कहना है कि समाज के ठेकेदार ये तय नहीं करेंगे कि कोई अपने रेस्तरां का क्या नाम रखेगा। लिखा जा रहा है कि घटियापन सोच में होता है नाम में नहीं।   इस क्रम में अब पूर्व सीएम हरीश रावत भी आ खड़े हुए हैं। हरीश रावत ने लिखा:
"हमारी एक बेटी #प्रीति_मंडोलिया ने कारगी चौक देहरादून के पास "#प्यारी_पहाड़न" के नाम से एक होटल कम रेस्टोरेंट खोला है, जिसमें उत्तराखंडी उत्पादों पर आधारित भोजन परोसा जाता है, बहुत चर्चाएं हैं। #प्रीति आपके प्रयास के साथ हम सबका आशीर्वाद है। हमारा प्रयास था कि फूड सेक्टर में हमारी बहनें, हमारी बेटियां बड़ी संख्या में आएं, इसलिये हमने इंदिरा अम्मा कैंटीन खोली थी और अब मुझे खुशी है कि सड़कों के किनारे भी ऐसे ढाबे बने हुये हैं, जिन ढाबों में #उत्तराखण्डी भोजन परोसा जाता है और महानगर में जिस प्रकार से आपने, आपसे पहले एक हमारी बहन और कुछ भाइयों ने भी प्रयास किया। मुझे खुशी है कि आपके प्रयास को सबका आशीर्वाद मिल रहा है। मैं अपील करना चाहता हूंँ लोगों से कि जरूर हर हफ्ते एक बार अपने परिवार के साथ "प्यारी पहाड़न" रेस्टोरेंट में #उत्तराखंडी_व्यंजनों का स्वाद चखें और अपने घर व पूर्वजों को याद करें।#uttarakhand"