सप्ताह में दो दिन खुलेगा धारचूला का झूलापुल 

सप्ताह में दो दिन खुलेगा धारचूला का झूलापुल 
सप्ताह में दो दिन खुलेगा धारचूला का झूलापुल 

पिथौरागढ़। नेपाल के अधिकारियों के अनुरोध पर भारत ने बुधवार को धारचूला का झूलापुल खोला। इस दौरान भारत से 33 लोग नेपाल गए, जबकि नेपाल से 322 लोग भारत आए। लोगों की आवाजाही से नगर के बाजार में जमकर खरीदारी हुई। दोनों देशों के बीच सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को झूलापुल खोलने पर सहमति बन गई है। नेपाल के दार्चुला जिला प्रशासन ने मेडिकल इमरजेंसी, भारत में पढ़ रहे छात्रों और आम जनता की सुविधा के लिए धारचूला प्रशासन को सप्ताह में बुधवार और शनिवार को सुबह 10 बजे से दिन में तीन बजे तक पांच घंटे के लिए झूलापुल खोलने का अनुरोध पत्र भेजा था।

व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेश थापा और महासचिव नवीन खर्कवाल ने भी प्रशासन से सप्ताह में दो दिन झूलापुल खोलने की मांग की थी। इस पर जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन ने धारचूला के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता कर झूलापुल खोलने का निर्णय लिया गया। इधर, प्रशासन ने एसएसबी को बुधवार को सुबह 11 बजे से दिन में तीन बजे तक के लिए झूलापुल खोलने के निर्देश दिए। पुल खुलने से दोनों देशों के बीच लोगों ने आवाजाही की। भारतीय बाजार में काफी रौनक रही। बुधवार को पुल खुलने के दौरान एसएसबी के इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह, पुल इंचार्ज एएसआई कृपा राम शर्मा और नेपाल पुलिस के पुल इंचार्ज एसएसआई मदन धामी के नेतृत्व में जवानों ने लोगों के सामान की चेकिंग करके आवाजाही करने दी।