विधायक चुफाल ने किया डामरीकरण कार्य का शुभारंभ

विधायक चुफाल ने किया डामरीकरण कार्य का शुभारंभ
विधायक चुफाल ने किया डामरीकरण कार्य का शुभारंभ

पिथौरागढ़।  विधानसभा डीडीहाट के अंतर्गत आने वाले तहसील पिथौरागढ़ के अंतर्गत पडऩे वाले बडालू से मल्ला बड़ालू तक दो किमी सडक़ के डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। शनिवार को विधायक विशन सिंह चुफाल ने डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा डीडीहाट के समस्त गांव सडक़ से जुड़ चुके हैं। अभी तक जो गांव सडक़ से वंचित हैं उन गांवों तक सडक़ निर्माण का कार्य जारी है। पूर्व में बन चुकी सभी सडक़ों का डामरीकरण किया जा रहा है। आने वाले वर्ष तक विधानसभा क्षेत्र की समस्त सडक़ें पक्की होंगी। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास सभी गांवों को पक्की सडक़ों से जोडऩा है। इससे पूर्व विधायक के बड़ालू पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बड़ालू से मल्ला बड़ालू तक विधायक द्वारा सडक़ का निर्माण किया गया था। सडक़ के डामरीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। शनिवार को ग्रामीणों की यह मांग पूरी हो चुकी है। उद्घाटन अवसर पर भगवान चंद, विक्रम चंद, हरीश चंद्र, गोपाल सिंह, संजीव जोशी, कमलेश धारियाल, शेखर भट्ट, हरीश चंद, देवी दत्त जोशी, पूरन सिंह इगराल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।