उत्तराखंड के इस जिले में एक सप्ताह में 40 से अधिक नवजात हुए कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड के इस जिले में एक सप्ताह में  40 से अधिक नवजात हुए कोरोना संक्रमित
Demo Pic

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक सप्ताह के भीतर 40 से अधिक नवजात कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दो वर्ष से 10 वर्ष तक के भी कई बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रतिदिन तीन से चार नवजात संक्रमित मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिजनों की मौजूदगी में इन बच्चों की देखरेख की जा रही है। साथ ही उन्हें नियमित विटामिन की खुराक दी जा रही है। बता दें कि करीब ढाई लाख की आबादी वाले रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार से अधिक पहुंच गया है। इनमें वर्तमान में 9 सौ से अधिक सक्रिय केस हैं। इन संक्रमितों में बच्चे भी हैं।

स्थिति यह है कि एक माह, दो माह से एक वर्ष तक के कई बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, एक वर्ष से 10 वर्ष और 11 से 15 वर्ष के किशोर भी संक्रमित हैं।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित नवजात व छोटे बच्चों की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए परिजनों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही परिजनों को बच्चों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ वायरल फीवर से भी कई मासूम पीड़ित हैं। जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में बाल रोग विशेषज्ञ डा. नीतू तोमर ने बताया कि कोरोना व वायरल फीवर का असर नवजात व छोटे बच्चों पर भी हो रहा है। लेकिन इसका असर काफी कम है। संक्रमित बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।