रुद्रप्रयाग: दो दिन बाद चला सड़क हादसे का पता, दो किशोरों समेत तीन की दर्दनाक मौत

रुद्रप्रयाग: दो दिन बाद चला सड़क हादसे का पता, दो किशोरों समेत तीन की दर्दनाक मौत
रुद्रप्रयाग: दो दिन बाद चला सड़क हादसे का पता, दो किशोरों समेत तीन की दर्दनाक मौत

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudrapryag) से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले श्रीनगर (Srinagar) के लिए घर से निकले दो किशोरों समेत तीन लोगों की एक सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। उनकी कार ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Rishikesh Badrinath National Highway) पर नौगांव के समीप अलकनंदा नदी में जा गिरी। जब वे श्रीनगर नहीं पहुंचे तो परेशान परिजनों ने उनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद की गई खोजबीन में पुलिस को बुधवार शाम कार के अलकनंदा में गिरने की सूचना मिली। पुलिस ने आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ व रेलवे क्यूआरटी के साथ मिलकर शवों को खाई से निकाला। बुधवार को शाम लगभग साढ़े पांच बजे ग्राम पंचायत खांकरा के पूर्व प्रधान नरेंद्र ममगाईं ने पुलिस को सूचना दी कि नौगांव के समीप हाईवे से लगभग ढाई सौ मीटर नीचे अलकनंदा नदी किनारे एक कार गिरी है। पास ही तीन शव पड़े हुए हैं।
कोतवाल कुंवर सिंह बिष्ट, डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार और एसडीआरएफ के एसआई केएस रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन व एसडीआरएफ के रेस्क्यू दल ने मशक्कत बात तीनों शव निकाले। मृतकों की पहचान सूरज लाल (25) पुत्र उद्दिलाल, लक्की (16) पुत्र जयपाल सिंह और अंकित (11) पुत्र सुरेश लाल, निवासी अमसारी, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई। तीनों 12 अप्रैल की रात 11 बजे कार से श्रीनगर के लिए निकले थे। कोतवाल कुंवर सिंह बिष्ट ने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। दूसरी तरफ घटना के बाद से मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

अभिनेता हेमंत पांडेय ने की उत्तराखंड की एक बेटी को न्याय दिलाने की अपील, देखें वीडियो

कुंभ में गुप्ता बंधुओं ने पुलिस वालों को दिखाई सरेआम दबंगई, वीडियो वायरल