रुद्रप्रयाग :गांव में युवाओं ने बांटे सेनेटाइजर, मास्क और कोरोना जागरूकता के पर्चे

रुद्रप्रयाग :गांव में युवाओं ने बांटे सेनेटाइजर, मास्क और कोरोना जागरूकता के पर्चे
रुद्रप्रयाग :गांव में युवाओं ने बांटे सेनेटाइजर, मास्क और कोरोना जागरूकता के पर्चे

रुद्रप्रयाग :इस समय देश भर में कोरोना के कारण हालात खराब हैं ,  लेकिन उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अभी उतनी स्थिति खराब नहीं हुई है लेकिन आने वाले समय मे जिस तरीके से पहाड़ो में गांव गांव तक ये बीमारी पहुँच रही है उससे गांवों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है , और अगर ऐसा हुआ तो हालात बहुत खराब होंगे क्योंकि पहाड़ो में हॉस्पिटल की सुविधा का बहुत अभाव है वहीं दूसरी ओर गांवों में जागरूकता का बेहद अभाव है और कुछ समय ये हम देख रहे हैं कि गांवों में एक वाइरल फीवर से लोग ग्रसित नजर आ रहे हैं।
तो इस सब को देखते हुए जखोली ब्लॉक के किरोड़ा गांव में गढ़वाल टैक ग्रुप मुक्तिबोध व प्राउड पहाड़ी सोसाइटी, उत्तराखंड के सहयोग से गढ़वाल विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित उछोली के नेतृत्व में  में सेनेटाइजर, मास्क , जागरूकता हेतु पर्चे वितरित किये। इसके साथ साथ हेल्थ चेकअप के रूप में टेम्परेचर चेक किया व वायरल पीड़ित लोगों को टेस्टिंग के लिए जागरूक किया व साथ साथ मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनाने व बेवजह बाहर निकलने सम्बंधित बातों को लेकर भी जागरूक किया। ये भी पढ़ें:ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, हत्या के आरोप में हुई गिरफ्तारी
अंकित उछोली ने कहा है कि इन संस्थाओं के सहयोग से आज से गांव में अभियान शुरू किया है इसके बाद ये अभियान पूरे गांव के साथ साथ आस पास के गांवों में चलाया जाएगा , जो परिवार दवाइयां लेने में सक्षम नहीं है उनको मेडिकल किट भी दी जाएंगी। इसके साथ साथ क्षेत्र के जो जरूरतमंद परिवार होंगे उनके लिए राशन उपलब्ध करवाने के लिए भी विभिन्न संस्थाओं से सहयोग लिया जाएगा, साथ ही उन्होंने बताया कि  मुक्तिबोध संस्था के पंकज घिल्डियाल,विकास कठैत व प्राउड पहाड़ी सोसाइटी के गणेश धामी द्वारा ये सामाग्री भेजी गई उन्होंने इस अभियान में सहयोग के लिए  दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।गांव में चलाए जा रहे इस अभियान में गांव के युवाओं प्रकाश उछोली, राहुल बुटोला, अनूप उछोली, प्रवेश बुटोला, महेंद्र उछोली सहित अन्य युवाओं ने सहयोग किया।