रुद्रपुर: पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, शूटर गिरफ्तार

रुद्रपुर: पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का पुलिस ने किया  खुलासा,  शूटर गिरफ्तार
रुद्रपुर: पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, शूटर गिरफ्तार

रुद्रपुर। पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रहे रुद्रपुर नगर निगम के भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक राजनीतिक वर्चस्व को लेकर यह हत्या हुई है। पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल की है। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस ने एसओजी सहित सात अन्य टीमों का गठन कर इस हत्याकांड के खुलासे में सफलता पाई। 12 अक्टूबर को हुई इस घटना के बाद पुलिस को इस घटना के खुलासे को लेकर भारी दबाव बना हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि पूर्व सभासद व उसके भाई ने चार लाख की सुपारी देकर घटना को अंजाम दिया।एसएसपी के मुताबिक पार्षद प्रकाश धामी की हत्या भदईपुरा निवासी पूर्व सभासद राजेश गंगवार व उसके भाई अन्नू गंगवार ने राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते अपने साथी सितारगंज निवासी दिनेश शर्मा को साथ लेकर कराई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में राजेश गंगवार पर जानलेवा हमला किया गया था । प्रकाश धामी इन हमलावरों की पैरवी कर रहे थे । इसी वर्ष प्रकाश धामी और राजेश गंगवार के बीच विवाद हो गया था । 
प्रकाश धामी के निर्विरोध पार्षद निर्वाचित होने पर राजेश को राजनीतिक भविष्य व वर्चस्व पर संकट आ गया था । बताया कि उक्त तीनों ने पार्षद प्रकाश धामी की हत्या की साजिश रची और चार लाख रुपये की सुपारी पेशेवर शूटरों को दी। एसएसपी ने बताया कि इन लोगों ने शूटरों को तमंचा, पिस्टल व कार उपलब्ध कराई । साथ ही चार शूटरों को दस दिन पहले ही बरेली से बुलाया लिया था । साथ ही प्रकाश धामी की फोटो व घर दिखा कर रैकी कराई । घटना वाले दिन दिनेश शर्मा के साथ चार शूटर आई 20 कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर पहुंच गए और कागज पर हस्ताक्षर कराने के लिए बुला कर उस पर गोलियां चला दीं इस घटना को अंजाम देने के बाद शूटर मौके से उसी कार से मुख्य हाईवे एवं टोल बैरियर से बचते उत्तर प्रदेश की ओर भाग गए। पुलिस की टीम द्वारा लगातार सक्रियता के बाद कोतवाल नित्यानंद पंत के नेतृत्व वाली टीम ने अलीगढ़ में डेरा डाला तथा अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र के ग्राम बसेरा निवासी शूटर राजकुमार उर्फ बिट्टू उर्फ अभिषेक पुत्र जयपाल को गिरफ्तार किया पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद किए ।
उन्होंने बताया कि अभी छह आरोपियों की तलाश है, जिनमें राजेश गंगवार, अन्नू गंगवार व दिनेश शर्मा पर ढाई ढाई हजार रुपये रुपये का इनाम घोषित किया गया है । जबकि तीन अन्य शूटरों के नाम अभी एक गोपनीय रखे गए हैं ।