उत्तराखंड: दो सांडों की लड़ाई ने होली से ठीक पहले एक परिवार की खुशियां छीन लीं

उत्तराखंड: दो सांडों की लड़ाई ने होली से ठीक पहले  एक परिवार की खुशियां छीन लीं
सांकेतिक तस्वीर

ऋषिकेश: शहर के शिवाजी नगर में दो सांडों की लड़ाई में एक मासूम की कुचलकर जान चली गई। होली पर्व के ठीक एक दिन पहले एक घर का चिराग बुझने से परिवार में कोहराम मच गया है। शनिवार शाम करीब साढे छह बजे शिवाजीनगर गली नंबर 34 के पास दो सांड आपस में भिड़ गए। सांडों की लड़ाई से बचने के लिए समीप ही खेल रहा एक मासूम वहां से भाग ही रहा था कि उसके ऊपर अचानक ठेली गिर गई, और ठेली के ऊपर भीड़ रहे सांडों ने उसे कुचल दिया। इस घटना में मासूम बुरी तरह लुहूलुहान हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने मासूम को एम्स में भर्ती किया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणी मैठाणी ने मासूम की पहचान ऋषभ (9) पुत्र बृजेश, निवासी गलीनंबर 34 शिवाजीनगर ऋषिकेश के रूप में की है।   स्थानीय नागरिक रवि गुप्ता ने बताया कि मासूम अपने घर में दो भाई  बहिनों में बड़ा था। वह कक्षा तीन में बीस बीघा स्थित सुमन उपासना स्कूल में पड़ता था। छोटी बहिन पांच साल की है। होली पर्व पर घर का चिराग बुझ गया है। वहीं इस घटना से पड़ोसी भी सदमें में हैं। 
मासूम के मौत पर स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ आक्रोश जताया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शिवाजीनगर में निराश्रित जानवरों की सूचना कई बार निगम प्रशासन को दी जा चुकी है। लेकिन निगम प्रशासन कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है।

12 साल की उम्र में घर से भागा, वापस लौटा तो इतने ट्रकों का है मालिक