बिग ब्रेकिंग: दिल्ली में लगा इतने दिन का लॉकडाउन, जानें- बड़ी बातें

बिग ब्रेकिंग: दिल्ली में लगा इतने दिन का लॉकडाउन, जानें- बड़ी बातें
Demo Pic

नई दिल्ली: Lockdown In Delhi कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली में आगामी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है। यह सोमवार रात (आज) 10 बजे से लागू होगा और अगले एक सप्ताह तक चलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली में लॉकडाउन का एलान किया है। इसके तहत सोमवार रात 10 बजे से लेकर आगामी 26 अप्रैल तक दिल्ली में पूर्ण कर्फ्यू लगाया जा रहा है। सोमवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल संग बैठक करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आगामी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का एलान किया है। इसके तहत आगामी 26 अप्रैल तक सामान्य गतिविधियां ठप रहेंगी, लेकिन जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है। ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी की जीत का पर्याय रहे 'बचदा' का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस
लॉकडाउन की अहम बातें
* निजी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम को तवज्जो दी जाएगी। 
* दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम होगा।
* सरकारी दफ्तरों और जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन से छूट रहेगी।
 *मेडिकल इमरजेंसी को भी छूट हासिल होगी। 
 * सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरनेटमेंट पार्क बंद रहेंगे।
* रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी होगी
* होम डिलिवरी या टेक अवे की अनुमति जारी रहेगी।
 * अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को लॉकडाउन में छूट मिलेगी।
* अगर किसी को अस्पताल जाना है, वैक्सीन लगवाने जाना है या किसी बीमार को बाहर ले जाना है, तो उन्हें बाहर जाने की छूट मिलेगी।
* सरकारी दफ्तरों में कुछ ही अफसरों के आने की इजाजत मिलेगी।
* प्रवासी कामगारों को कोई समस्या ना हो, इसका भी ध्यान रखा गया है।
* रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को छूट मिलेगी।
* वीकली मार्केट को जोन के हिसाब से एक दिन में खोला जाएगा।
* स्थानीय अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार के विधायक और 72 घंटों के मंत्री रहे मेवालाल का कोरोना से निधन

 ये भी पढ़ें:कभी अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रहे 'बचदा' को कुछ यूं याद किया 'हरदा' ने

 ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी की जीत का पर्याय रहे 'बचदा' का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस

  ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: कोविड केयर सेंटर से 19 कोरोना संक्रमित फरार

 ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: कोविड केयर सेंटर से 19 कोरोना संक्रमित फरार