खूब लड़ी पर हार गई जिंदगी की जंग, 'लव यू जिंदगी ..गाने पर झूमती वो लड़की

खूब लड़ी पर हार गई जिंदगी की जंग, 'लव यू जिंदगी ..गाने पर झूमती वो लड़की
फोटो सोर्स : Dr.Monika Langeh twitter

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जो हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर बैठी और लव यू जिंदगी गाने पर झूम रही है। कोरोना से संक्रमित इस लड़की की जिंदादिली और हौंसले को दिखाता यह वीडियो इसी वजह से जमकर वायरल भी हुआ था। इस झूमती लड़की से लोगों को जिंदादिल रहने व कठिन परिस्थिति में भी उम्मीद न हारने की प्रेरणा मिल रही थी, लेकिन दुख की बात यह है कि मौत ने इस लड़की से भी उसकी जिंदगी छीन ली। कोरोना से लड़ते-लड़ते वह बेबस हो गई और आखिरकार सिर्फ 30 साल में दुनिया को छोड़ कर चली गई। 
बेड तक नहीं मिल पाया था अस्पताल में
इस लड़की का वीडियो 8 मई को ट्वटिर पर डॉ. मोनिका लांगेह ने शेयर किया था। डॉक्टर के अनुसार वीडियो में दिख रही इस लड़की को अस्पताल में आईसीयू बेड नहीं मिल पाया था, इसलिए उसे कोविड इमरजेंसी वार्ड में एडमिट किया गया था। डॉक्टर ने वीडियो शेयर करते समय बताया था कि कोरोना पीड़ित इस लड़की को एनआईवी (नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन) पर रखा गया था। लड़की की जिंदगी बचाने के लिए रेमडेसिवीर और प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई थी।


ट्विटर पर डॉ. मोनिका ने लिखा, ‘यह लड़की मात्र 30 साल की है। कोरोना संक्रमित इस लड़की को आईसीयू बेड नहीं मिल सका। हालत को संभालने के लिए इस लड़की को कोविड इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। वह पिछले दस दिनों से यहां भर्ती है। सीखः जिंदगी में हालात कैसे भी हों, उम्मीद मत खोना।'
बचा नहीं पाए डाक्टर
जब वीडियो वायरल हुआ था तब डॉक्टरों ने बताया था कि लड़की की हालत में सुधार हो रहा है और उसे डिस्चार्ज करने पर भी विचार किया जा रहा था, लेकिन अचानक उसकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी और इस बार डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए। ऐसे में वह जिंदगी की जंग हार गई।