Maha Kumbh 2021: लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रुद्राक्ष बाबा भी हुए कोरोना संक्रमित

Maha Kumbh 2021: लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रुद्राक्ष बाबा भी हुए कोरोना संक्रमित
Maha Kumbh 2021: लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रुद्राक्ष बाबा भी हुए कोरोना संक्रमित

ऋषिकेश: महाकुंभ 2021 (Mahakumbh 2021) में आकर्षण का केन्द्र बने हरियाणा से आए रुद्राक्ष बाबा (Rudraksh Baba) के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट आने से पहले संक्रमित बाबा ने नागा संतों के साथ मंगलवार को गंगा में स्नान किया था। वहीं, दो अन्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। 
मंगलवार को बैसाखी पर्व के चलते षड्दर्शन दर्शन साधु समाज और अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति से जुड़े विभिन्न अखाड़ों के नागा संतों ने त्रिवेणीघाट पर स्नान किया। इस दौरान झज्जर, हरियाणा से आए रुद्राक्ष बाबा ने भी नागा संतों के साथ सामूहिक रूप से आस्था की डुबकी लगाई। सवा लाख रुद्राक्ष से बनी पगड़ी पहनने वाले रुद्राक्ष बाबा आकर्षण का केंद्र रहे। लिहाजा मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने इसे यादगार पल बनाने के लिए मोबाइल से उनके साथ सेल्फी भी ली।रुद्राक्ष बाबा 11 हजार रुद्राक्षों को धारण किए रहते हैं।रुद्राक्ष की इन मालाओं का वजन करीब 20 किलो है लेकिन रुद्राक्ष बाबा इसे शिव का अंश समझते हैं और इसे धारण करने में उन्हें कोई भी कठिनाई नहीं होती।
स्नान के कुछ देर बाद स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनका त्रिवेणीघाट पर कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक दो अन्य स्थानीय लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी को जीएमवीएन के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

 कोरोना का कहर: सीएम योगी भी हुए आइसोलेट

Maha Kumbh 2021: तीसरा शाही स्नान आज, क्या होगा कोरोना गाईडलाइन का पालन?

CBSE Board Exams 2021 को लेकर केजरीवाल ने मोदी सरकार से की बड़ी मांग, क्या मानेगी केन्द्र सरकार?