Maha Kumbh 2021: गुजरात के अमीरों ने बाबाजी पर बरसा दिए दो करोड़ से ज्यादा के नोट

Maha Kumbh 2021: गुजरात के अमीरों ने बाबाजी पर बरसा दिए दो करोड़ से ज्यादा के नोट
Maha Kumbh 2021: गुजरात के अमीर भक्तों ने बाबाजी पर बरसा दिए दो करोड़ से ज्यादा के नोट

हरिद्वार. हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh 2021) में आस्था के नित नए रंग देखने को मिल रहे हैं। भक्ति के महासंगम कुंभ (Mahakumbh 2021) में जितने अनूठे संत महात्मा पहुंचे हुए हैं उतने ही अनोखे भक्त भी पहुंच रहे हैं। वहीं कुंभ मेले में गुजरात (Gujrat) से आए भक्तों के द्वारा संत पर नोटों की बारिश करने का वीडियो वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो महाकुंभ के बैरागी कैंप में चल रही एक भजन संध्या कार्यक्रम का है। श्री पंच निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर कनीराम बापू के सत्संग में उनके भक्त धन वर्षा करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुजरात से आए कारोबारी भक्तों ने संत पर दो करोड़ रुपए से भी ज्यादा के नोट बरसा दिए हैं। यह धन वर्षा काफी देर तक चलती रही ,उसके बाद इन नोटों को इकट्ठा करने के लिए बोरिया मंगवानी पड़ी। भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायिका गीताबेन रबारी ने भजन गाये। देखें वीडियो