मैथिली ठाकुर ने गाया गढ़वाली मांगल गीत, लोग कर रहे जमकर सराहना

मैथिली ठाकुर ने गाया गढ़वाली मांगल गीत, लोग कर रहे जमकर सराहना
मैथिली ठाकुर ने गाया गढ़वाली मांगल गीत, लोग कर रहे जमकर सराहना

देहरादून: बिहार के मिथिलांचल की रहने वाली भारत की लोकप्रिय युवा गायिका मौथिली ठाकुर ने अपने भाईयों ऋषभ और अयाचि ठाकुर के साथ एक गढ़वाली मांगल गीत गाया है। इस गीत को मैथिली ने इतनी अच्छी तरह से गाया है कि लगता ही नहीं है कि यव गैर गढ़वाली भाषी गायिका ने गाया है। इस गीत पर गढ़वाली जनमानस बेहद खुशी प्रदर्शित कर रहा है। एक गैर गढ़वाली गायिका द्वारा मांगल गीत को इतनी कुशलता से गाने पर उनको खूब सराहना भी मिल रही है। देखें वीडियो

बता दें कि इससे पहले मैथिली नें एक कुमाउंनी स्वाल पथाई गीत भी गाया है। देखें लोग किस तरह सराहना कर रहे हैं मैथिली के इस गायन की-

बहुत सुंदर बहुत खुशी हुई आपके द्वारा के गाना सुनकर आपके और आपके भाइयों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं????
Manoj Parodiya  लिखते हैं
मैथिली जी आज आपसे गढ़वाली मांगल गीत सुना एक एक शब्द का शुद्ध उच्चारण कहीं भी ये नहीं लगा कि ये कोई गढ़वाली बोली भाषा नहीं जानने वाली गायिका हैं आपका दिल से धन्यवाद ईश्वर आपको दीर्घायु दे मां नंदा देवी का आशीर्वाद प्राप्त हो जय देव भूमि उत्तराखंड
Kishor Kumar Rawat लिखते हैं
मैथिली बहुत खूब ,सही कहा है किसी ने कि संगीत की कोई भाषा,बोली या कोई सीमा नहीं होती है और इस बात को साबित करता है कि अक्सर पहाड़ की शादियों में खासकर गढ़वाल में होने वाली शादियों में हल्दी हाथ के वक्त मंगल गीत को बखूबी से मैथिली आपने गाया है लगता नहीं है कि बिहार की बेटी गढ़वाली बोली में इतना शानदार गाया है आप पर मां सरस्वती की असीम कृपा है और मैं भी भगवान से प्रार्थना करता हूं की मां सरस्वती की कृपा आप पर और ज्यादा हो
Om Prakash Pokhriyalलिखते हैं
बहुत सुंदर मैथिली जी, आपने गढ़वाली मंगल गीत गाकर उत्तराखंड की लोक संस्कृत को कृतार्थ कर दिया!आप के भोजपुरी व अन्य भजन हम सुनते रहते हैं, बहुत मधुर गाती हैं आप!एक कलाकार की कोई सीमाएं नहीं हैं, आपके लिए भोजपुरी हिंदी गढ़वाली कुमाउनी सब एक समान हैं!आप ईश्वर की अनुपम रचना हैं, मां शारदा का आपको आशीर्वाद है!आपके दोनों भाई ऋषभ व अयाची भी प्रसंशा के पात्र हैं!आप पहाड़ी गाने और भी गाइये बहुत आनन्द आएगा!आपको साधुवाद व उच्च शीर्षस्थ सफलता की शुभकामनाएं
Lokpal Singh  ने लिखा है
बहुत-बहुत धन्यवाद मैथिली जी आपने जो गढ़वाली मांगल गीत गाया है उसके लिए हम कितनी भी सराहना कर लें वह कम है क्योंकि आपने बहुत ही अच्छा गाया है आप के गाने से ऐसा महसूस हो रहा है जैसे आप गढ़वाल की ही बेटी हो और वैसे भी आप एक बेहतरीन कलाकार हैं