मकर संक्रांति:दिल्ली से हरिद्वार आने वाले वाहन लक्सर से आएंगे 

मकर संक्रांति:दिल्ली से हरिद्वार आने वाले वाहन लक्सर से आएंगे 
Demo Pic

हरिद्वार। गुरुवार को होने वाले मकर संक्रांति स्नान को लेकर मेला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। दिल्ली से आने वाले वाहनों को मंगलौर से डायवर्ट कर लंढौरा, लक्सर होते हुए हरिद्वार कनखल लाया जाएगा। सहारनपुर से आने वाले वाहनों को भगवानपुर, झबरेड़ा, पुहाना, मंगलौर से डायवर्ट कर लक्सर से जगतीतपुर भेजा जाएगा। बैरागी कैंप में बनाई गई पार्किंग में इन वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। हाईवे पर दबाव कम होने पर रोडवेज की बसों को सीधा ऋषिकुल तक आने दिया जाएगा। बुधवार दोपहर से इस प्लान को लागू कर दिया जाएगा और स्नान की समाप्ति तक प्लान लागू रहेगा। बुधवार से ही भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। आवश्यक सेवाएं जैसे- दूध, तेल, गैस आदि के ट्रक-टैंकर पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। आईजी मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से आने वाले वाहनों को मंगलौर बस अड्डे से डायवर्ट कर लंढौरा लक्सर से जगजीतपुर तिरछी पुलिया डायवर्जन से दक्षद्वीप होते हुए बैरागी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।