जा सकती है उत्तराखंड के दर्जाधारियों की कुर्सी

जा सकती है उत्तराखंड के दर्जाधारियों की कुर्सी
CM Tirath Singh Rawat (File Pic)

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) की त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) सरकार के दौर में बनाए गए दर्जाधारियों की कुर्सी पर संकट मंडराने लगा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी (BJP) हाईकमान की तरफ से इन्हें हटाने का ग्रीन सिग्नल मिल चुका है।अब उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को इस संबंध में अंतिम फैसला लेना है। माना जा रहा कि पार्टी और संगठन के लिए और अधिक समर्पित कार्यकर्ताओं की नई सूची तैयार की जाएगी। ये भी पढ़ें:महाकुंभ के शाही स्नानों पर टिहरी डैम से छोड़ा जाएगा पानी

बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार में 114 भाजपा नेताओं को दायित्व सौंपे गए थे। त्रिवेंद्र रावत की विदाई के साथ ही अब इनकी कुर्सी पर भी संकट खड़ा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरएसएस (RSS) इन्हें हटाने की पैरवी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार बीती 26 मार्च को उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के दून के दो दिवसीय दौरे की प्रमुख वजह भी इसे ही बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को मदन कौशिक और अजेय कुमार ने सीएम तीरथ सिंह रावत से वर्चुअल माध्यम से इस संबंध में बात भी की। हालांकि, गोपन विभाग ने अभी ऐसी किसी भी कसरत से इनकार किया है। ये भी पढ़ें:12 साल की उम्र में घर से भागा, वापस लौटा तो इतने ट्रकों का है मालिक