वसीम जाफर के इस्तीफे के बाद अब इन्हें बनाया गया उत्तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच

वसीम जाफर के इस्तीफे के बाद अब इन्हें बनाया गया उत्तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच
Demo Pic

देहरादून: वसीम जाफर के पद छोड़ने के बाद मनीष झा को उत्तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। मनीष अभी तक जाफर के अधीन रहकर अंडर-23 टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मनीष के सामने जाफर विवाद को भुलाकर टीम को एकजुट रखने और इस वर्ष होने वाली बोर्ड ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती रहेगी।
मनीष झा कुछ समय पहले तक ट्रेनर के तौर पर काम कर रहे थे। बाद में उन्होंने बीसीसीआई का ए लेवल कोचिंग कोर्स किया। उन्होंने कुछ समय कोचिंग भी की। इस साल उन्हें उत्तराखंड में अंडर-23 टीम का कोच बनाया गया। जाफर के पद छोड़ने के अगले ही दिन सीएयू ने उन्हें मुख्य कोच का पद सौंप दिया।
हालांकि, एक खिलाड़ी के तौर पर मनीष की जाफर से दूर-दूर तक कोई तुलना नहीं की जा सकती। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी से पहले कोच का पद खाली नहीं छोड़ा जा सकता था। 
एडवाइजरी कमेटी को भेजा जाफर का इस्तीफा
सीएयू ने जाफर का इस्तीफा क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को भेज दिया है। कमेटी में जोगेंद्र शर्मा, रेनुका दुआ और गोपाल शर्मा शामिल हैं। मंगलवार को जाफर के इस्तीफा देने के तुरंत बाद एसोसिएशन ने उसे मंजूर कर लिया था। सीएयू सचिव महिम वर्मा ने कहा कि उन्होंने सभी फैसले प्रदेश के खिलाड़ियों के हित में लिए हैं।