चमोली: सड़क हादसे में बीकेटीसी के पूर्व अध्य़क्ष समेत दो वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौत

चमोली: सड़क हादसे में  बीकेटीसी के पूर्व अध्य़क्ष समेत दो वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौत
दिवंगत भाजपा नेता मोहन प्रसाद थपलियाल (बाएं) एवं कुलदीप चौहान (फाइल)

कर्णप्रयाग: चमोली जिले में एक कार दुर्घटना में भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी की बैठक के बाद घर लौट रहे पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष और चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान की कार शनिवार देर शाम भनेरपाणी के पास खाई में गिर गई। दुर्घटना में दोनों नेताओं की मौत हो गई जिसकी पुष्टि रविवार को हुई।
पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल (63) शनिवार शाम को कर्णप्रयाग में भाजपा की बैठक के बाद घर लौट रहे थे। उनके साथ कार में सलूड़ निवासी व भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान (40) भी सवार थे। शाम करीब सात बजे उनकी कार पीपलकोटी के नजदीक भनेरपाणी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
आसपास के ग्रामीणों ने आवास सुनी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन खतरनाक चट्टान होने के कारण अंधेरे में कुछ पता नहीं चल पाया। काफी प्रयास के बाद भी घटनास्थल का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा था। सुबह पुलिस एसडीआरएफ को लेकर मौके पर पहुंची। रस्सियों के सहारे एसडीआरएफ के जवानों ने खाई में उतरने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
देर शाम तक रेस्क्यू जारी
उसके बाद बदरीनाथ हाईवे के दूसरी तरफ से अलकनंदा नदी को पार करके एसडीआरएफ टीम ने खाई में जाने का प्रयास किया। जब मोहन प्रसाद थपलियाल रविवार दोपहर तक घर नहीं पहुंचे तो आशंका जताई गई कि उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। देर शाम तक रेस्क्यू जारी था। 
सीएम त्रिवेन्द्र ने जताया शोक
इस दुर्घटना पर सीएम त्रिवेन्द्र ने गहरा शोक जताया है। सीएम ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा 'श्री मोहन प्रसाद थपलियाल जी के साथ सड़क दुर्घटना में भाजपा ओबीसी मोर्चा चमोली के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान जी के निधन का भी अत्यंत दुःखद समाचार मिला।परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को संबल दें।"