प्रशासन ने लोहाघाट में 8 हेक्टेयर भांग की खेती नष्ट की

प्रशासन ने लोहाघाट में 8 हेक्टेयर भांग की खेती नष्ट की
प्रशासन ने लोहाघाट में 8 हेक्टेयर भांग की खेती नष्ट की

चम्पावत। नारकोटिक्स, पुलिस, और राजस्व विभाग विभाग की संयुक्त टीम ने खूना बोरा और बलांई गांव में आठ हेक्टेयर भांग की खेती को नष्ट किया। रविवार को देहरादून से आई नारकोटिक्स कंट्रोल टीम लीडर इंटलीजेंस ऑफीसर कौशलेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार विजय गोस्वामी, एसआई देवेंद्र मनराल की संयुक्त टीम ने लोहाघाट तहसील के खूना बोरा और बलांई में अवैध रुप से उगाई भांग की खेती को नष्ट किया। उन्होंने ग्रामीणों को भांग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। आईओ कौशलेंद्र मिश्रा ने बताया कि अवैध भांग की खेती के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। टीम में जेआईओ एसके पांडेय, सुनील कुमार, अजय कुमार, विरेंद्र कुमार, राजस्व उप निरीक्षक वीरेंद्र लाल, पुलिस के सुभाष पांडेय, महिमा कठायत, होमगार्ड अजय सिंह, कुंवर सिंह शामिल रहे।