नहीं रहे विख्यात शायर डॉ. राहत इंदौरी , कोरोना वायरस से थे संक्रमित

नहीं रहे विख्यात शायर डॉ. राहत इंदौरी ,  कोरोना वायरस से थे संक्रमित

इंदौर: विश्व विख्यात शायर डॉ. राहत इंदौरी नहीं रहे। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार  शाम को अंतिम सांस ली। शाम को अचानक उन्हें तीन दिल के दौरे आए और उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। डाक्टरों के अनुसार दोनों फेफड़ों में कोरोना का संक्रमण, किडनी में सूजन थी और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण वे अस्पताल में भर्ती हुए थे। राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट भी किया था, 'कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।'उन्होंने उसी ट्वीट में अपने फैन्स से एक गुहार लगाई  और कहा, 'एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।' बता दें कि इस सूचना के बाद ट्विटर पर उनके फैन्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे। लेकिन दुनियां के ज्जबातों को अपनी शायरी से आवाज देने वाला यह अजीम शायर अब हमेशा के लिए खामोश हो गया।