हरिद्वार: अनशन पर बैठे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद त्यागेंगे जल

हरिद्वार: अनशन पर बैठे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद त्यागेंगे जल
हरिद्वार: अनशन पर बैठे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद त्यागेंगे जल

हरिद्वार: मातृसदन में 23 फरवरी से अनशन पर बैठे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने घोषमा की है कि वह आगामी 8 मार्च से जल त्याग देंगे। उनका कहना है कि अगर सरकार माफियागिरी करेगी तो वह साधु गिरी करेंगे। गौरतलब है कि आत्मबोधानंद दिवंगत स्वामी सानंद की चार मांगों को लागू कराने के लिए अनशन कर रहे हैं। हरिद्वार के कनखल में स्थित मातृसदन में मंगलवार को ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने मीडिया से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि वह पहले ही कुंभ के दौरान शरीर त्यागने का एलान कर चुके हैं और शरीर त्यागने के वह 100 कारण भी लिखित में सौंपेंगे। गौरतलब है कि प्रोफेसर सानंद की चार मांगों में मंदाकिनी, अलकनंदा, भागीरथी और उनकी सहायक नदियों पर बनने वाले सभी प्रस्तावित और निर्माणाधीन बांध को निरस्त करने, रायवाला से रायघाटी तक खनन बंदी की अधिसूचना, गंगा से पांच किलोमीटर दूर स्टोन क्रशर को करने के अलावा गंगा भक्त परिषद बनाने की मांग को लेकर अनशन करते हुए अपने प्राण त्याग दिए। उनकी मांगों को क्रियान्वित करने के लिए दोबारा तपस्या शुरू की गई।