भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच-भारत ने बनाई बढ़त, पंत-सरफराज के बीच 150 रन की साझेदारी

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच-भारत ने बनाई बढ़त, पंत-सरफराज के बीच 150 रन की साझेदारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहे टेस्ट मैच में अब रोमांच बढ़ गया है। टीम इंडिया भले ही पहली पारी में पूरी तरह से लड़खड़ा गई हो, लेकिन उसने दूसरी पारी में खुद को संभाला है। टीम ने मैच में वापसी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर पहले तो कीवियों के स्कोर की बराबरी की और अब टीम बढ़त बना रही है।

चौथे दिन के दूसरे सेशन में खेलते हुए टीम इंडिया ने 40 रनों की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से ऋषभ पंत और सरफराज खान मैदान पर खेल रहे हैं। सरफराज जहां अपनी सेंचुरी पूरी कर चुके हैं तो वहीं ऋषभ पंत अपने 50 रन पूरे कर आगे खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 150 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है।

न्यूजीलैंड ने भले ही ये सोचा हो कि जिस तरह से पहली पारी में टीम इंडिया को मामूली से स्कोर पर चलता कर दिया था वैसे ही दूसरी पारी में भी जल्दी से उनको ऑलआउट कर देंगे लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने बता दिया कि उनको क्यों सबसे बेहतर टीमों में एक के रूप में जाना जाता है। बहरहाल भारत को अभी मैदान पर डटे रहना होगा क्योंकि न्यूजीलैंड को एक अच्छी लीड देने के बाद ही मैच ड्रॉ की ओर बढ़ेगा।