नैनीताल बैंक में इन पोस्टों के लिए बंपर वैकेंसी, Onlineआवेदन शुरू

नैनीताल बैंक में इन पोस्टों के लिए बंपर वैकेंसी, Onlineआवेदन शुरू
Nainital Bank Recruitment 2020

Nainital Bank Recruitment 2020: नैनीताल बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और क्लर्क के कुल 155 पदों के लिए योग्य युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.nainitalbank.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त 2020 से शुरू हो चुकी है। बैंक पीओ या क्लर्क के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 15 सितंबर से पहले ही आवेदन करना होगा। नैनीताल बैंक उत्तर भारत के पांच राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में मौजूद हैं। नैनीताल बैंक की कुल 145 शाखाएं हैं और तीन क्षेत्रीय कार्यालय (हल्द्वानी, देहरादून और नोएडा) हैं। भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से सही स्वीकार किए जाएंगे। nainital bank po recruitment 2020
पदों का विवरण:
बैंक पीओ - 75
क्लर्क - 80
वेतनमान -
बैंक पीओ - 7 लाख रुपए तक सालाना।
क्लर्क - 3.70 लाख रुपए तक सालाना।
भर्ती आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 29-08-2020
ऑनलाइन आवदेन की आखिरी तारीख - 15-09-2020
आयुसीमा:
बैंक पीओ - 21 से 30 वर्ष
क्लर्क - 21 से 28 वर्ष

शैक्षिक योग्यता:
बैंक पीओ के पदों के लिए आवेदक को की मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित फुल टाइम की स्नातक/परास्नातक डिग्री कम से कम 45 अंकों के साथ रखना अनिवार्य है। इसके साथ ही कम्प्यूटर चलाने का भी ज्ञान हो। 1-2 वर्ष के कार्य अनुभव वाले अभ्यर्थियों को प्रमुखता दी जाएगी।
आवेदन शुल्क - बैंक पीओ के पदों के लिए 2000 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है जबिकि क्लर्क के लिए 1500 रुपए है।nainital bank po recruitment 2020
आवेदन प्रक्रिया -

आवेदक को पहले नैनीताल बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ऑनलाइन मोड से ही आवेदन फीस जमा करानी होगी। इसके बाद दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी, अभ्यर्थी की फोटो, हस्ताक्षर आदि की प्रति निर्धारित मानकों के अनुरूप अपलोड करनी होगी। आवेदनका प्रिव्यू देखने के बाद फाइनल सब्मिट करें।
नैनीताल बैंक वेबसाइट - www.nainitalbank.co.in
नैनीताल बैंक भर्ती नोटिफिकेशन-Nainital Bank Recruitment 2020 Notification

नोआवेदकों को सलाह है कि बैंक पीओ या क्लर्क के लिए आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर देखें।