पीआरडी नियुक्ति के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

पीआरडी नियुक्ति  के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
पीआरडी नियुक्ति के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

देहरादून: भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखंड में प्रांतीय रक्षक दल के जरिये हुई चार नियुक्तियों के मामले में नियमों का उल्लंघन के आरोप लगा युवा कांग्रेस ने शनिवार को विकास भवन के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने युवा कल्याण अधिकारी का घेराव भी किया। बता दें किजुलाई में भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार की ओर से युवा कल्याण विभाग में आउटसोर्स के जरिये चार पदों पर नियुक्ति की मांग भेजी गई थी। विभाग ने इनमें एक लेखाकार, एक चतुर्थ श्रेणी और दो पद पर सुरक्षाकर्मी के नाम तय कर भेज दिए। इन्हें चिकित्सा परिषद की ओर से नियुक्ति दे दी गई। अब आरोप लगा है कि इन नियुक्तियों में धांधली की गई।

इनमें लेखाकार पद पर दून के मेयर सुनील उनियाल गामा की बेटी, जबकि एक अन्य पद पर परिषद के रजिस्ट्रार के करीबी को नियुक्ति दी गई। हालांकि, युवा कल्याण विभाग एवं चिकित्सा परिषद ने तय नियमों के अनुसार नियुक्ति का दावा किया है, मगर विपक्षी दल इसे लेकर हमलावर हो गए हैं। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्त्‍ता कांग्रेस भवन से नारेबाजी करते हुए सर्वे चौक स्थित विकास भवन पहुंचे। युवा कल्याण अधिकारी को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि बिना विज्ञप्ति व परीक्षा के महापौर की बेटी को नियुक्ति कैसे दी गई। उन्होंने तीन दिन में जांच करा नियुक्ति निरस्त करने की मांग की। प्रदेश महामंत्री संदीप चमोली, प्रदेश सचिव जितेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल समेत प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप आदि प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहे।