T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम, पहली बार ICC टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी, 32 साल तक सहा चोकर्स का दाग, क्या अब लिखेंगे नई कहानी ?
T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीका पहली टीम बन गई है। और इसी के साथ इस टीम ने खुद पर लगा वो दाग मिटा दिया है जिसकी वजह से हर बार इन्हें चोकर्स कहा जाता था। 32 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल जीतकर आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। 2024 समेत ये टीम आठ बार जिसमें 1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015, 2023 में सेमीफाइनल खेल चुकी है।
लेकिन हर बार हार का ही सामना करना पड़ता था। अब 2024 में टीम ने ये कहानी बदली है और अब टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने जा रही है। साल 1999 की बात करें तो उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया मैच टाई हो गया था।
लेकिन वीरवार के दिन अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल जीतने में दक्षिण अफ्रीका की टीम सफल रही है।
दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान पर नौ विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 32 साल बाद फाइनल में एंट्री मारी। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका ही मात्र ऐसी टीम है जिसने अब तक खेले गए अपने सारे मुकाबले जीते हैं।
आपको बता दें कि इस सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवर में 10 विकेट पर 56 रन बनाए।जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बनाए और मौजूदा टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
अब इस टीम का मुकाबला बारबाडोस में 29 जून को भारत और इंग्लैंड में होने वाले सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम के साथ होगा।