चमोली आपदा मे लापता मजदूरों के परिजनों को तीन लाख की मदद देंगी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़

चमोली आपदा मे लापता मजदूरों के परिजनों को तीन लाख की मदद देंगी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़
चमोली आपदा मे लापता मजदूरों के परिजनों को तीन लाख की मदद देंगी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़

उत्तराखंड मूल की बॉलीबुड गायिका नेहा कक्कड़ ने चमोली में आई आपदा के बाद से लापता एक मजदूर के परिवार को 3 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। उन्होंने यह ऐलान रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के सेट से किया, जहां वे इस सीजन बतौर जज नजर आ रही हैं। दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग के दौरान उत्तराखंड से ही आने वाले कंटेस्टेंट पवनदीप राजन ने इस मजदूर के लापता होने की बात बताई है।
स्पेशल एपिसोड 'इंडिया की फरमाइश' हुआ शूट
अपकमिंग वीकेंड में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया स्पेशल एपिसोड 'इंडिया की फरमाइश' के लिए पहली बार शो को होस्ट करते नजर आएंगे, जिसमें कि कंटेस्टेंट्स अपने फैन्स की पसंद के गाने गाते दिखाई देंगे। परफॉर्मेंस से पहले पवनदीप अपने पिता सुरेश राजन द्वारा कंपोज किया गया सॉन्ग 'मलवा में का करूं तलाश' गाने की इच्छा जाहिर करते हैं और कहते हैं कि यह चमोली में ग्लेशियर टूटने के कारण आई बाढ़ के बाद लापाता हुए सैकड़ों मजदूरों के परिवारों के लिए श्रद्धांजलि होगी।
नेहा कक्कड़ ने की पवनदीप की तारीफ
शो में पवनदीप ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उन परिवारों की मदद करने की अपील की, जो चमोली में आई आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए। पवनदीप की परफॉर्मेंस के बाद नेहा कक्कड़ ने उनकी तारीफ में कहा, "आप गजब के सिंगर हैं, यह सब जानते हैं। लेकिन आप बहुत अच्छे इंसान भी हैं। चूंकि आप लापता मजदूरों के परिवारों की मदद कर रहे हैं और दूसरों से भी इनकी मदद का आग्रह कर रहे हैं तो मैं भी इस मिशन में शामिल होना चाहती हूं। मैं उत्तराखंड में लापता हुए मजदूर के परिवार की मदद के लिए 3 लाख रुपए देना चाहती हूं। मैं सभी से अपील करती हूं कि ऐसे परिवारों की मदद के लिए आगे आएं।"
पहले भी खुले हाथ से मदद कर चुकीं नेहा
पिछले दिनों नेहा ने दिग्गज गीतकार संतोष आनंद की माली हालत देखकर उन्हें 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी थी। 81 साल के आनंद के इकलौते बेटे संकल्प ने 7 साल पहले खुदकुशी कर ली थी और अब कमाई का कोई जरिया न होने की वजह से वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।करीब तीन साल पहले नेहा ने 'इंडियन आइडल' में ऑडिशन देने आए जयपुर के शहजाद अली की गरीबी देखकर उन्हें एक लाख रुपए तोहफे में दिए थे। शहजाद ने शो पर बताया था कि ऑडिशन के लिए वे 5 हजार रुपए का लोन लेकर मुंबई पहुंचे थे।