गैरसैंण में मिनी सचिवालय बनाने की घोषणा के विरोध में NSUI ने फूंका सीएम का पुतला

गैरसैंण में मिनी सचिवालय बनाने की घोषणा के विरोध में NSUI ने फूंका सीएम का पुतला
गैरसैण में NSUI का प्रदर्शन

 गैरसैंण: कांग्रेस व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन राज्य की बीजेपी सरकार द्वारा गैरसैंण में मिनी सचिवालय बनाने की घोषणा करने के विरोध में किया गया। NSUI का कहना है कि बीजेपी सरकार ने पहले गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की और अब मिनी सचिवालय की घोषणा कर गैरसैंण व पहाड़ से पल्ला झाड़ रही हैं। कहा कि राज्य सरकार देहरादून में एक और विधानसभा निर्माण करने जा रही है जो इस प्रदेश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। एनएसयूआई व कांग्रेस का कहना है कि सरकार प्रदेश की भोली भाली जनता को ठगना बंद करें व स्थाई राजधानी तथा सचिवालय का निर्माण गैरसैंण में करवाएं।इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि, “ राज्य सरकार का मिनी सचिवालय बनाने के फैसले का हम विरोध करते है व आने वाले दिनों में एनएसयूआई प्रदेशभर में इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।"इस अवसर पर गैरसैंण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुंवर सिंह बिष्ट जी, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट , पूरन सिंह नेगी, टम्टा जी, ललित शाह , संदीप पंत, जिला पंचायत सदस्य अनिल अग्रवाल, लक्ष्मण खत्री, मोहन पंतव एनएसयूआई से पूर्व महासचिव डीबीएस पीजी कॉलेज विपुल गौड़, हरिवंश शाह, गौरव नेगी, अजय मनोरी, विनीत मनोरी, जितेंद्र पंवार, मयंक, दर्शन, विनोद, सूरज बिष्ट आदि मौजूद रहे।