हाथरस घटना के विरोध में सडक़ों पर उतरा वाल्मीकि समाज  

हाथरस घटना के विरोध में सडक़ों पर उतरा वाल्मीकि समाज  
हाथरस घटना के विरोध में सडक़ों पर उतरा वाल्मीकि समाज  

कोटद्वार। उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई घटना पर अब वाल्मीकि समाज भी सडक़ों पर उतर आया है। शनिवार को नगर निगम कर्मचारी संघ ने जुलूस निकालकर पीडि़ता व उसके परिवार को न्याय दिलाने व दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें हड़ताल करने को बाध्य होना पड़ेगा और नगर निगम की सफाई व्यवस्था ठप होने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। शनिवार को प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यूपी के हाथरस में कुछ दरिंदों द्वारा वाल्मीकि समाज एक युवती के साथ जघन्य अपराध किया गया लेकिन पुलिस प्रशासन ने बेशर्मी से मामले को रफा दफा करते हुए पीडि़ता के परिजनों को बताए बगैर रात को ढाई बजे उसकी लाश का जला दिया। इस घटना से पूरे देश के वाल्मीकि समाज में भयंकर आक्रोश है। कहा कि संघ से सरकार से पीडि़ता के परिवार की जानमाल की सुरक्षा और उन्हें न्याय दिलाने की मांग करता है। साथ ही उन दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की भी मांग करता है। चेतावनी देते हुए कहा कि मांग न माने जाने पर उन्हें हड़ताल पर बाध्य होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। प्रदर्शन करने वालों में संघ के अध्यक्ष शशि, उपाध्यक्ष धीरज गोडियाल, जितेंद्र गोडियाल, आशाराम, नरेन्द्र घाघट, अजय कैश्याल सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल रहे।