देवप्रयाग: नुक्कड़ नाटक के जरिए जनता को किया एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक

देवप्रयाग: नुक्कड़ नाटक के जरिए जनता को किया एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक
देवप्रयाग: नुक्कड़ नाटक के जरिए जनता को किया एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक

देवप्रयाग: जिला क्षय रोग विभाग, टिहरी गढ़वाल व रुद्रा हिमालयन जन जागृति समिति द्वारा संयुक्त रूप से एचआईवी एड्स सम्बंधित जनजागरूकता के लिए आज देवप्रयाग मुख्य बाजार में नुक्कड़ नाटक पेश किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने एड्स बीमारी से सम्बंधित सभी जानकारियां लोगों को दीं। साथ ही समाज मे व्याप्त विभिन्न भ्रांतियों को तोड़ने का संदेश भी दिया गया। 
रुद्रा हिमालयन जन जागृति समिति के परियोजना निदेशक नितेश नेगी ने इस अवसर पर कहा कि ये कार्यक्रम जिला क्षय रोग विभाग, टिहरी के निर्देश पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर किये जा रहे हैं। इसी क्रम में अब तक घनसाली, कीर्तिनगर, थाती, रोटू की बेली, थत्यूड़, अखोडी, ढुंगा व श्रीकोट में इनका प्रदर्शन किया गया । 
नुक्कड़ नाटक टीम के निर्देशक अंकित उछोली ने बताया कि ऐसे नाटकों का उद्देश्य जनता को रोचक तरीके से जागरूक करना व समाज मे व्याप्त भ्रंतियों को तोड़ना होता है।
नुक्कड़ नाटक के कलाकारों में शेखर नेगी, अभिषेक सेमवाल, वीरेंद्र वर्मा, समरवीर, रितिक नेगी, क्षितिज चतुर्वेदी और दर्शकों में देवप्रयाग की जनता मौजूद रही।