उत्तराखंड:शहीद बेटे की याद में पिता ने बनवाई मूर्ति, आज हुआ अनावरण

उत्तराखंड:शहीद बेटे की याद में पिता ने बनवाई मूर्ति, आज हुआ अनावरण
शहीद की मूर्ति, इनसेट में शहीद सूरज तोपाल की फाईल फोटो

कर्णप्रयाग (जितेन्द्र पंवार ): देश रक्षा में शहीद एक सैनिक की याद में जो कार्य सरकार को करना चाहिए था वह आज एक शहीद के पिता ने स्वयं के खर्चे से कर दिखाया है। 1 नवम्बर 2017 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में देश रक्षा के दौरान सूरज तोपाल शहीद हो गए थे, उनके शौर्य, पराक्रम और बलिदान को यूं ही न भुलाया जा सके इसके लिए शहीद सूरज तोपाल के पिता पूर्व सैनिक नारायण सिंह तोपाल ने स्वयं के खर्चे से अपने बेटे की मूर्ति व एक संग्रहालय बनाया है। जिसका आज अनावरण किया गया । इस अवसर पर कर्णप्रयाग व बद्रीनाथ के विधायक सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने अमर शहीद को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया । शहीद सूरज के पिता ने कहा कि "मेरे बेटे ने जो कार्य किया है इसके लिए मुझे गर्व है । शहीद सूरज से प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक युवाओं को सेना में जाकर देश रक्षा करनी चाहिए।"
गढ़वाल ग्रुप के मेकेनाइज कोर में सेवारत फलोटा गांव के 25 वर्षीय सूरज तोपाल 1 नवंबर 2017 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। सूरज सेना से रिटायर हुए सूबेदार नारायण सिंह तोपाल का इकलौते पुत्र थे। चार बहिनों के इकलौते भाई के शहीद होने पर तब पूरे कर्णप्रयाग क्षेत्र में मातम पसर गया था। अब सूरज के गांव में सूरज की स्मृति में बनी मृर्ति से सूरज की यादें यहां एक धरोहर के रूप में रहेगी।