शहीद अशफाकउल्ला खां चिड़ियाघर आज आम जनता के लिए खुला

शहीद अशफाकउल्ला खां चिड़ियाघर आज आम जनता के लिए खुला
शहीद अशफाकउल्ला खां चिड़ियाघर आज आम जनता के लिए खुला

गोरखपुर: शहर का शहीद अशफाकउल्ला खां चिड़ियाघर रविवार से आम लोगों के लिए खुल गया है। इसमें 6 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त प्रवेश दिया जा रहा है। छह से 13 वर्ष तक के बच्चों के लिए 25 रुपये और इससे अधिक उम्र वालों के लिए टिकट का दाम 50 रुपये है।उप प्रभागीय वन अधिकारी संजय कुमार मल्ल ने बताया कि वैसे तो चिड़ियाघर को सुबह नौ बजे से खोला जाना है। लेकिन पहने दिन रविवार को इसे सुबह 8:30 बजे से ही खोल दिया गया। यह शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। प्रत्येक सोमवार को चिड़ियाघर की साप्ताहिक बंदी होगी। होली त्योहार है और प्राणि उद्यान की तरफ से प्रत्येक सोमवार को ही इसे बंद रखने का फैसला किया गया है। मंगलवार से चिड़ियाघर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खोला जाएगा। चिड़ियाघर की सैर गोल्फ कार्ट से की जा सकती है। जल्द ही रबर की दो ट्वॉय ट्रेन भी चलाई जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है। ट्वॉय ट्रेन के एक डिब्बे में 20 लोगों के बैठने का इंतजाम रहेगा। फिलहाल अभी गोल्फ कार्ट से घूमने की सुविधा दी गई है। दो गोल्फ कार्ट में 40 लोगों के बैठने की इंतजाम है।
25 और 50 रुपये के होंगे टिकट
चिड़ियाघर में प्रवेश शुल्क तय कर दिया गया है। 6 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क है। 12 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए 25 रुपये और 12 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टिकट के 50 रुपये देने पड़ेंगे।
छूट के प्रावधान भी
चिड़ियाघर में प्रवेश लेते वक्त विद्यार्थियों को अपना परिचय पत्र दिखाना होगा। इस पर प्रवेश शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 20 लोग या इससे अधिक की संख्या में अंदर जाने वालों को 15 प्रतिशत, 50 या इससे अधिक की संख्या में एक साथ जाने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। दिव्यांगजनों को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
समूह में छात्रों का प्रवेश निशुल्क
निदेशक प्राणि उद्यान राजामोहन ने बताया कि एक महीने के लिए 20 से 30 की संख्या में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों का प्राणि उद्यान में प्रवेश निशुल्क होगा। इसके लिए विद्यालय के लेटरपैड पर प्राणि उद्यान भ्रमण हेतु पत्र व विद्यार्थियों के समूह के साथ शिक्षकों का आना अनिवार्य रहेगा। बताया कि सामान्य लोगों के साथ विद्यालय भी वन्य जीवों को अंगीकृत कर सकता है। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए प्राणि उद्यान निदेशक कार्यालय में संपर्क करना होगा। संवाद
121 एकड़ में बना,गोरखनाथ मंदिर की थीम पर बना मुख्य द्वार
गोरखपुर चिड़ियाघर 121 एकड़ में बना है। मुख्य द्वार गोरखनाथ मंदिर के थीम पर बना हुआ है। साथ ही प्रवेश द्वार के साइनेज भवन पर महात्मा बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है।