शुक्रवार को शुूरू होगा तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान

शुक्रवार को शुूरू होगा तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान
शुक्रवार को शुूरू होगा तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान

कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार से 20वां तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान शुरू होने जा रहा है। यह महोत्सव रविवार 6 दिसंबर तक चलेगा।  इस बार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार महोत्सव में केवल धार्मिक अनुष्ठान और पारंपरिक सिद्धबाली बाबा का डोला नगर परिक्रमा पर निकलेगा। मंदिर में घंटियां, मूर्ति आदि को छूने को भी अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही प्रसाद वितरण भी नहीं किया जाएगा। 
बृहस्पतिवार को एसडीएम योगेश मेहरा ने मेला तैयारियों की बैठक ली। सिद्धबली मेले में उत्तराखंड, यूपी समेत कई प्रांतों से श्रद्धालु आते हैं। वन क्षेत्र से सटा होने के कारण वन विभाग को हाथियों को लेकर सतर्क रहने के विशेष निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मंदिर के आसपास हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि महोत्सव के दौरान कोई घटना न हो।
सिद्धबली महोत्सव में शुक्रवार के कार्यक्रम 
- सुबह पांच बजे पिंडी महाभिषेक 
- सात बजे मंदिर परिक्रमा एवं ध्वज पूजन 
- साढ़े सात बजे एकादश कुंडीय यज्ञ 
- शाम चार बजे से सिद्धबली बाबा की डोली की नगर परिक्रमा