अचानक ब्रेक मारने से बस से नीचे गिरी छात्रा

अचानक ब्रेक मारने से बस से नीचे गिरी छात्रा

देहरादून : देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में बस से गिरकर एलएलबी की छात्रा घायल हो गई। छात्रा के पिता ने बस चालक पर लापरवाही से बस चलाने के आरोप में प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि, बस चालक के अचानक ब्रेक मारने और लापरवाही से बस चलाने के कारण बस में सवार छात्रा बस से नीचे गिरी है।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि हादसे में घायल छात्रा के पिता मनीष शर्मा निवासी शक्ति नगर एक्सटेंशन दिल्ली ने तहरीर दी। उनकी बेटी वंदिता शर्मा दून स्थित इक्फाई यूनिवर्सिटी में एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वंदिता कॉलेज के ही सेलाकुई स्थित हॉस्टल में रहती है। 14 मार्च को वंदिता अपनी सहेली के साथ खरीदारी करने बाजार गई। हॉस्टल लौटने के लिए वंदिता और उसकी सहेली ने प्रेमनगर बाजार से सेलाकुई के लिए लोकल मिनी बस पकड़ी। रास्ते में एक मोड़ पर बस के चालक ने लापरवाही व तेजी से अचानक ब्रेक मार दिए। बस दरवाजा खुला हुआ था। अचानक झटका लगने से वंदिता खुले हुए दरवाजे से सड़क पर गिर गई। इससे वह गंभीर घायल हो गई। पहले प्रेमनगर हॉस्पिटल ले जाया गया, इसके बाद सीएमआई में उपचार चला। अब दिल्ली उपचार चल रहा है। प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।