तमाम दावों वाली महंगी एसयूवी जब कीचड़ वाली सड़क में उतरी तो हालत ये हो गई

तमाम दावों वाली  महंगी एसयूवी जब कीचड़ वाली सड़क में उतरी तो हालत ये हो गई
तमाम दावों वाली महंगी एसयूवी जब कीचड़ वाली सड़क में उतरी तो हालत ये हो गई

Desk:करीब साल भर पहले भारत में लॉन्च हुई MG Motors की प्रीमियम फुल साइज एसयूवी MG Gloster कंपनी की पहली ऑटोनॉमस कार है। बता दें कि ऑटोनॉमस कार किसी अन्य कार से अलग होती है। कार सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतर मानी जाती हैं। Gloster एक ऐसी ही कार है जो प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इस कार में Adaptive Cruise Control दिया गया है जो कार के एक्सेलरेशन और ब्रेक्स को कंट्रोल करता है। इसके साथ ही ये सामने चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी भी बना कर रखता है। अगर आगे कोई और वाहन है तो Gloster उसी की स्पीड के हिसाब से चलती है। खाली रोड पर खुद ही फर्राटे भरने लगती है। Gloster खुद ही पार्क भी हो जाती है। दरअसल ये एसयूवी Automatic Parking Assist से लैस है ऐसे में ये खुद ही पार्किंग के लिए सूटेबल जगह तलाश कर पार्क हो जाती है। इसकी कीमत भी भारी भरकम ही है, तकरीबन साढ़े 42 लाख रुपये। इतनी सारी खूबियों वाली यह कार जब एक पत्रकार ने टेस्ट के लिए कीचड़ में उतारी तो हालत खराब हो गई। bhadas4media की खबर के मुताबिक रायबरेली के पत्रकार महेंद्र प्रताप सिंह बीते दिनों जब कीचड़ वाला मोड चेक करने के लिए ये भारी भरकम और महंगी कार कीचड़ में उतारे तो ये हाल हो गया । देखें वीडियो