देहरादून : टपकेश्वर में विराट रुप में दिखी तमसा नदी, देखें वीडियो

देहरादून : टपकेश्वर में  विराट रुप में दिखी तमसा नदी, देखें वीडियो
देहरादून : टपकेश्वर में विराट रुप में दिखी तमसा नदी

देहरादून। टपकेश्वर महादेव मन्दिर में कई वर्षो बाद सावन के अंतिम सोमवार को तमसा नदी अपने पूर्ण प्रवाह में नजर आयी। इस दौरान मन्दिर में आने जाने वाले रास्तों ने भी नदी का रूप धारण कर लिया था। सावन के अंतिम सोमवार को आज टपकेश्वर महादेव मन्दिर के समीप बहने वाली तमसा नदी भी आज अपने पूर्ण प्रवाह में दिखायी दी। बीती रात से हो रही बारिश के कारण तमसा नदी अपने पूरे उफान पर रही। इस दौरान मन्दिर आने जाने वाले रास्ते भी जलमग्न रहे। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियां जरूर हुई लेकिन सावन का अंतिम सोमवार होने के कारण उनमें भरपूर उत्साह दिखायी दिया। हालांकि जलस्तर कम होने के बाद श्रद्धालुओं ने मन्दिरों के दर्शन किये। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण मन्दिर की सुरक्षा दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई है। मन्दिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरू आर्चाय विपिन जोशी ने बताया कि माता रानी के कृपा से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। देखें वीडियो

कैंप्टी फॉल उफान पर
मसूरी।उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। यहां के पर्यटन स्थलों में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। एक ओर जहां पहाड़ों की रानी मसूरी में कैंप्टी फॉल के उफान पर आने से आसपास की दुकानों में मलबा घुस गया। कंपनी गार्डन में देवदार के पेड़ गिर गए। वहीं, चारधाम यात्रा मार्ग जगह-जगह बाधित हो रहे हैं। तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा की सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। बात पर्यटकों और रोमांच प्रेमियों की पसंदीदा जगहों में से एक चकराता की करें, तो यहां जजरेड पहाड़ी पर भूस्खलन के चलते बोल्डर सडक़ मार्ग को बाधित कर रहे हैं। टपकेश्वर महादेव में तमसा नदी भी अपने पूर्ण प्रवाह में नजर आ रही है। इससे माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर की सुरक्षा दीवार भी तेज प्रवाह में बह गई।