बोर्ड के विद्यार्थियों की खातिर सर्दी की छुट्टी रद्द हुई तो कुपित हुए गुरुजन..!

बोर्ड के विद्यार्थियों की खातिर सर्दी की छुट्टी रद्द हुई तो कुपित हुए गुरुजन..!
Demo Pic

पिथौरागढ़। शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार ने बोर्ड के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिया है, इस फैसले जहां बोर्ड के विद्यार्थियों को स्कूल में पढ़ने को अधिक समय और गुरुजनों का सानिध्य मिलेगा वहीं कई जगह गुरूजन नाराज हो रहे हैं। जीओ जारी होते ही विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। शिक्षकों ने शीतकालीन अवकाश निरस्त करने के सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने इस फैसले को तुगलकी फरमान बताते हुए शिक्षकों के साथ अन्याय बताया है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी, जिला महामंत्री प्रवीण रावल सहित अन्य पदाधिकारियों व शिक्षकों ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश निरस्त करना अन्यापूर्ण है। कहा शिक्षकों ने कोरोना संकट के बीच अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन किया है। कोरोना ड्यूटी के साथ शिक्षक शिक्षण कार्य करने से भी पीछे नहीं हटे। बावजूद इसके सरकार उनके हितों की अनदेखी कर रही है। कहा इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सीबीएस कन्याल, निरंजना पांडे, विक्रम दिगारी, मोहित विष्ट, रेनू कुंवर, किशोर शाह सहित कई शिक्षक शामिल रहे। हैरानी की बात है कि इस महामारी के समय में जहां बोर्ड के विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान पहले ही हो चुका है वहां सरकार ने छात्रों के ध्यान में रखकर एक बेहतर फैसला लिया तो गुरुजन नाराज हो गए जबकि इस आपदाकाल में तो उनको आगे आकर मिसाल पेश करनी चाहिए थी।