थराली:डॉ जीतराम के आरोपों पर बरसीं थराली विधायक मुन्नी देवी

थराली:डॉ जीतराम के आरोपों पर बरसीं थराली विधायक मुन्नी देवी
डॉ जीतराम के आरोपों पर बरसीं थराली विधायक मुन्नी देवी

थराली (मोहन गिरी) थराली विधानसभा की विधायक मुन्नी देवी शाह ने पूर्व विधायक डॉ जीतराम के द्वारा लगाए गए कथित भ्रष्टाचार के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व विधायक के पास इस संबंध में कोई भी ठोस सबूत हैं तो सार्वजनिक करें अथवा आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति को बंद करें। दरअसल पिछले दिनों पूर्व विधायक डॉ जीतराम ने थराली विधानसभा की विधायक मुन्नी देवी शाह पर विधायक निधि में 10 प्रतिशत धनराशि ले कर उसे बांटने, अधिकारियों की बैठक विधानसभा क्षेत्र से बाहारी क्षेत्र में करने, विकास कार्यों में शिथिलता बरतने सहित कई आरोप मीडिया की सुर्खियां बनी रही। जिस पर बुधवार को यहां पर विधायक मुन्नीदेवी शाह ने एक प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व विधायक के आरोपों का जवाब देते हुए उन पर ही पलटवार करते हुए कहा कि सस्ती राजनीति एवं अपनी गिरती लोकप्रियता के कारण वे व्यक्तिगत रूप से आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पर उतर आए हैं।जिसका आगामी चुनावों में जनता एक बार फिर से उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।

उन्होंने कहा की अगर डॉ जीत राम के पास विधायक निधि में धनराशि के लेन-देन का कोई भी सबूत हैं, तो वे अब तक उसे सार्वजनिक क्यूं नही कर रहे हैं। विधायक मुन्नीदेवी शाह ने डॉ जीतराम  को सबूत सार्वजनिक करने के लिए ललकारा हैं। इसके साथ ही विधायक शाह ने कहा कि जहां तक कर्णप्रयाग में अधिकारियों की बैठकें लेने का सवाल है तो अधिकारियों की सुविधा का भी ख्याल रखना उनका फर्ज है।इस लिए कर्णप्रयाग में बैठक ली जाती रही हैं। अगर पूर्व विधायक जीतराम के पास बैठक में सेटिंग गेटिंग के सबूत हैं तो उन्हें भी सार्वजनिक करने से उन्हें किसने रोका है। विधायक ने कहा कि डॉ जीतराम के कार्यकाल के भ्रष्टाचार पर बीजेपी सरकार में हुई कार्यवाही रेन पलवरा मोटरमार्ग पर डामरीकरण के नाम पर हुए 28 लाख के गबन पर लोनिवि के अधिकारियों पर मेरे कार्यकाल में कार्रवाई हुई है।

शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक होने के बावजूद भी डॉ जीतराम तलवाड़ी महाविद्यालय में शिक्षक नही भेज सके,जबकि हमने नारायणबगड़ में महाविद्यालय खुलवाया ,तलवाड़ी में शिक्षक भेजे उन्होंने डॉ जीतराम को शिक्षाविद के बजाय  शिक्षागिद्ध बताया है। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिस तेजी के साथ उनके कार्यकाल में थराली विधानसभा क्षेत्र का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में विकास हो रहा हैं। उससे कांग्रेस पार्टी व उसके नेता बुरी तरह घबरा कर उल्टे सीधे आरोप लगा कर सस्ती राजनीति करने में जुटे हुए हैं।जोकि स्वछ राजनीति के लिए ठीक नही है।