पहाड़ की समस्याओं के निवारण को दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिले टीका प्रसाद मैखुरी

पहाड़ की समस्याओं के निवारण को दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिले टीका प्रसाद मैखुरी
पहाड़ की पीड़ा के निवारण को दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिले टीका प्रसाद मैखुरी

कर्णप्रयाग (जितेन्द्र पंवार): जनता की समस्याओं के लिए चिंतित पहाड़ पुत्र व भाजपा के दो नेताओं के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान खासकर सीमांत जिला चमोली को लेकर चर्चा की गई। अपने जीवन का अधिकांश समय समाज के समर्पित कर चुके भाजपा के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता टीका प्रसाद मैखुरी इन दिनों पहाड़ की समस्याओं को लेकर दिल्ली में डेरा डालकर केंद्रीय मंत्रियों के चक्कर काट रहे है । टीका मैखुरी ने 22 सितम्बर (बुधवार ) को दिल्ली स्थित राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर कर्णप्रयाग विधानसभा सहित पूरे जनपद चमोली की समस्याओं को लेकर राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से मांग की कि चमोली जिले के सिमली में महिला बेस अस्पताल के साथ साथ यहां मेडिकल कालेज की भी स्थापना की जानी बहुत जरूरी है, ताकि पहाड़ के लोगों को इसका लाभ मिल सके। पहाड़ की पीड़ा समझने वाले दोनों नेताओं के बीच हुई इस वार्ता के दौरान भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता टीका प्रसाद मैखुरी ने कहा कि चमोली जिले की दम तोड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं को भी हमे दुरुस्त करना है। उन्होंने राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से मांग की कि सीमांत जिला चमोली में विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहुत कमी है, यहां विशेषज्ञ डॉक्टरो की तैनाती भी बहुत जरूरी है।
क्योंकि आज स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव मे पहाड़ो से दिनों दिन पलायन हो रहा है। अगर पहाड़ों से पलायन को रोकना है तो हमें राजनीति से हटकर समाज हित मे कार्य करना होगा, उन्होंने मांग की कि कर्णप्रयाग से पांडुवाखाल तक की सड़क को अभी तक गड्डा मुक्त नही किया गया है। जबकि हमारी सरकार सम्बन्धित विभागों को इसके लिए धन भी आबंटित कर चुकी है, ऐसे लापरवाह विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही भी की जा जानी चाहिये। टीका प्रसाद मैखुरी ने मीडिया को दूरभाष पर बताया कि पहाड़ की समस्याओं को लेकर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से हुई मेरी इस मुलाकात की सौगात जल्द ही जनता को समर्पित होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी ने कहा कि दिल्ली से लौटकर कर्णप्रयाग पहुचने पर मैं फिर से कर्णप्रयाग विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रो का दौरा कर जन समस्याओं को लेकर राज्य सरकार व केंद्रीय नेताओ से मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण के लिये प्रसास करूंगा, ताकि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में सीमान्त जनपद चमोली के विभिन्न हिस्सों से हो रहे पलायन को रोका जा सके।