महाराष्ट्र: 22 साल की टिकटॉक स्टार संदिग्ध मौत, मामले में आया शिवसेना के मंत्री का नाम!

महाराष्ट्र: 22 साल की टिकटॉक स्टार संदिग्ध मौत, मामले में आया शिवसेना के मंत्री का नाम!
महाराष्ट्र:टिकटॉक स्टार ने की आत्महत्या, आरोपों के दायरे में शिवसेना के मंत्री

Desk: महाराष्ट्र में बंजारा समाज की एक युवती के कथित सुसाइड को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। वजह है इस युवती के कथित सुसाइड से प्रदेश के वन मंत्री और शिवसेना नेता संजय राठौड़ का नाम जुड़ रहा है। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस प्रकरण पर सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हमलावर है। वहीं मामले में सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि दोषी व्यक्ति के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन बिना जांच किसी को दोषी कहना ठीक नहीं होगा। इस मामले में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें संजय राठौड़ विदर्भ क्षेत्र में शिवसेना के प्रभावी नेता हैं और पिछली सरकार में भी मंत्री थे। चार बार से लगातार चुनाव जीत रहे राठौड़ की बंजारा समाज पर अच्छी पकड़ बतायी जाती है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, पंकजा मुंडे, चित्रा वाघ समेत बीजेपी के अनेक नेता इस मामले में नए नए बयान दे कर मुख्यमंत्री व सरकार को घेर रहे हैं। आरोप लगा रहे हैं कि सबूतों के बावजूद मंत्री के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हो रही है।


क्या है मामले की हक़ीक़त?
मंत्री व शिवसेना नेता संजय राठौड़ का नाम जिस मामले से जुड़ रहा है वह है टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की कथित आत्महत्या। बंजारा समाज की यह लड़की पुणे में अंग्रेज़ी सीख कर कैरियर की नयी बुलंदियों को छूने का ख्वाब देख रही थी और कथित रूप से अचानक एक दिन जिस इमारत में रहती थी उसकी तीसरी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। इस प्रकरण में कथित रूप से 12 ऑडियो क्लिप्स सोशल मीडिया से लेकर वाट्सऐप पर वायरल हो रहे हैं। इन ऑडियो में कहा जा रहा है कि ये मंत्री व शिवसेना नेता संजय राठौड़ के हैं जो अपने किसी कार्यकर्ता को एक लड़की को समझाने की बात कह रहे हैं। हालांकि इनकी सत्यता की पुष्टि होनी बाकी है। वायरल ऑडियों में कथित कार्यकर्ता  बता रहा है कि लड़की गर्भवती हो चुकी है और उस वजह से वह बहुत परेशान है। आरोपों के बीच पूजा की बहन दिव्या चव्हाण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। दिव्या ने लिखा है कि उसकी बहन ‘बाघिन’ यानी शेरनी थी। देख रही हूँ पिछले कुछ दिन से कुछ लोग बिना जानकारी के कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं। मेरी बहन इतनी कमज़ोर नहीं थी कि वह आत्महत्या कर ले। इस घटना से मुझे पहले ही उसकी आत्महत्या का दुःख है, अपने माँ-पिता को संभालना है। ऐसी पोस्ट शेयर कर हमारी परेशानियाँ नहीं बढ़ाएँ, इससे पूजा को न्याय नहीं मिलेगा। लेकिन इस आत्महत्या को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति गर्म है।