ऋषिकेश में 30 नवंबर को होगा रावण दहन, जानिए वजह

ऋषिकेश में 30 नवंबर को होगा रावण दहन, जानिए वजह
ऋषिकेश में 30 नवंबर को होगा रावण दहन, जानिए वजह

ऋषिकेश: जी हां! ऋषिकेश में कार्तिका पूर्णिमा के दिन 30 नवंबर को त्रिवेणी घाट पर रावण दहन किया जाएगा। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार दशहरा पर्व तीर्थनगरी में रावण का पुतला दहन नहीं किया गया था। लेकिन अब कार्तिक पूर्णिमा पर लोग यहां यह नजारा देख सकेंगे। यह सब होगा अपहरण 2 वेब सीरीज की शूटिंग के लिए। दरअसम तीर्थनगरी के त्रिवेणीघाट पर इन दिनों अपहरण 2 वेब सीरीज की शूटिंग के लिए दहशरे के मेले का सेट तैयार किया गया है। शूटिंग के दौरान दहशरे के मेले के साथ रावण दहन का सीन शूट किया जाना है। इसके लिए टीम के सभी सदस्य इसकी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुटे हुए हैं। पूरे घाट को लाइटिंग से सजाया जा रहा है। घाट पर स्टॉल बनाए गए हैं। जिसमें अनेक प्रकार की दुकानें सजाई गई हैं। स्टॉल में सजी दुकानें स्थानीय दुकानदारों की ही सजाई गई हैं। अपहरण 2 वेब सीरीज के निदेशक संतोष सिंह के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज में एक्टर अरुणोदय सिंह मुख्य अभिनेता का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के अभिनेता और सहकलाकार शूटिंग के लिए तीर्थनगरी में पहुंच गए हैं। जो इन दिनों तीर्थनगरी के होटलों में रहकर यहां की नैसर्गिक सुंदरता का आनंद ले रहे हैं।