गैरसैंण लाठीचार्ज की घटना पर क्या बोले सीएम त्रिवेन्द्र?

गैरसैंण लाठीचार्ज की घटना पर क्या बोले सीएम त्रिवेन्द्र?
CM Trivendra Singh Rawat (File Pic)

 गैरसैंण: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में गैरसैंण लाठीचार्ज (Gairsain Lathicharge) की घटना पर मीडिया से वार्ता की। सीएम ने कहा कि चमोली में गैरसैंण के पास दिवालीखाल में घाट ब्लॉक के लोगों द्वारा सड़क के चैड़ीकरण को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस प्रशासन के बीच जो घटना सोमवार को हुई है उसकी मजिस्ट्रेटी जांच के ऑर्डर दे दिये गये हैं। सीएम ने कहा कि इस प्रकरण में जो लोग दोशी हैं उनको बख्शा नहीं जायेगा और कोई निर्दोष है, तो उस पर कोई कारवाई नहीं होनी चाहिए। सीएम  ने कहा कि सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर जहां ट्रैफिक का दबाव कम है, उनको डेढ़ लेन से जोड़ने एवं ज्यादा ट्रैफिक दबाव वाले जिलों को डबल लेन से जोड़ने की घोषणा पिछले माह अल्मोड़ा में की गई थी। सीएम ने कहा कि चमोली जिले के भ्रमण के दौरान भी यह बात कही गई थी। लेकिन कुछ लोग अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं एवं भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।