उत्तराखंड आज लंबे समय बाद मिले इतने कम कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड आज लंबे समय बाद मिले इतने कम कोरोना संक्रमित
Demo pic

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस  संक्रमण काफी कम हो गया है।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में आज 395 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 334429 हो गयी है। प्रदेश में आज कोरोना से 21 लोगों की मौत हुई । वहीं अभी भी उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 14122 है। आज 2335, लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं
सोमवार को   अल्मोड़ा में 64, बागेश्वर 02, चमोली 22, चम्पावत 11, देहरादून 94, हरिद्वार 62, नैनीताल 35, पौड़ी 18, पिथौरागढ़ 12, रुद्रप्रयाग 03 टिहरी 23, उधमसिंहनगर 39 और उत्तरकाशी में 10 नए कोरोना के मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें: मासूम की जान बचाने को आगे आए डीजीपी अशोक कुमार, इलाज को दिलवाए 12 लाख रुपये

उत्तराखंड आज लंबे समय बाद मिले इतने कम कोरोना संक्रमित

21 जून से 18 से ज्यादा उम्र वालों को फ्री में वैक्सीन लगवाएगी मोदी सरकार

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में कर्फ्यू के दौरान 8 और 11 जून को ये दुकानें भी खुलेंगी, देखें आदेश

त्तराखंड: कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ा, कौनसी छूट मिली, पढ़ें पूरी गाईडलाइन