यूपी:अफसर फोन उठाते हैं या नहीं, जानने को सीएम योगी के ऑफिस से किए गए फोन, जानिए फिर क्या हुआ

यूपी:अफसर फोन उठाते हैं या नहीं, जानने को सीएम योगी  के ऑफिस से किए गए फोन, जानिए फिर क्या हुआ
यूपी:अफसर फोन उठाते हैं या नहीं, जानने को सीएम योगी के ऑफिस से किए गए फोन, जानिए फिर क्या हुआ

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नरों और जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपना फोन नंबर खुद से उठाएं। सीएम योगी ते इस निर्देश पर कितना अमल हुआ इसकी पड़ताल खुद सीएम ने करवाई। सीएम ऑफिस से अफसरों ने मंडल और जिलों के बड़े अधिकारियों को आफिस टाइम में फोन मिलाया। इस टेस्ट में कई जिलों के कमिश्नर सहित डीएम-एसपी फेल मिले हैं। लखनऊ के कमिश्नर ने भी सीयूजी नंबर नहीं उठाया। अब नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने 25 से अधिक कमिश्नर-डीएम को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।
एनबीटी की खबर के अनुसार सीएम कार्यालय से कई मंडलों और जिलों के कमिश्नर, डीएम व एसपी को उनके सीयूजी नंबर पर फोन मिलवाया गया। इस दौरान एक तिहाई जिलों के अफसरों की साफ तौर पर लापरवाही सामने आई है। मंडल के आला अफसरों, जिनके ऊपर जिलों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी है, उनके भी फोन नहीं उठे।
इन मंडल के कमिश्नर का यह रहा हाल
 खबर के मुताबिक लखनऊ के अलावा अलीगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी के कमिश्नर का भी फोन नहीं उठा। आगरा, मेरठ व आजमगढ़ के कमिश्नर का फोन ही नहीं मिला। कानपुर के कमिश्नर का फोन उनके पीआरओ ने उठाया। इसको गंभीरता से लेते हुए अफसरों को नोटिस जारी की गई है। सूत्रों के अनुसार फोन न उठाने वाले पुलिस कप्तानों को भी गृह विभाग की ओर से जवाब तलब किया जाएगा।
इन जिलों के डीएम के नहीं उठे फोन
अलीगढ़, आजमगढ़, मऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, गोरखपुर, कुशीनगर, झांसी, जालौन, अमरोहा, उन्नाव, आगरा, इटावा व फिरोजाबाद (पीआरओ ने उठाया)। लखीमपुर, रायबरेली और सीतापुर के डीएम का कॉल बैक आया।
इन जिलों के पुलिस कप्तान भी फोन से दूर
आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, प्रयागराज, कानपुर, इटावा, कन्नौज, औरैया, कुशीनगर, जालौन, मेरठ, शामली, रायबरेली, गोरखपुर (पीआरओ ने उठाया), ललितपुर व कासगंज (फोन नहीं मिला), गाजीपुर व जौनपुर के कप्तानों का कॉल बैक आया।