यूपी: 1 से 12 वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद

यूपी: 1 से 12 वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद
File Pic

लखनऊ: यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल 30 अप्रैल तक के लिए बंद करने की घोषणा की है। हालांकि, जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं वहां परीक्षाएं चलती रहेंगी।इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे पर जिन स्कूलों में परीक्षा हो रही है। उन्हें परीक्षाएं पूरी करने तक का समय दिया जाएगा।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रदेश में हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है। यूपी में पहली बार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच अंकों में पहुंच गया है। शनिवार को 12,787 मरीज मिले। वहीं, 48 मरीजों की मौत हो गई। लखनऊ में भी एक दिन में सर्वाधिक मरीजों का नया रिकॉर्ड बना। यहां पहली बार 4 हजार के पार 4,059 संक्रमित मिले। राजधानी में कोरोना के चलते 23 लोगों ने दम तोड़ दिया।

यूपी: धर्म स्थलों में पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक

तो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगी नीता अंबानी !