उत्तर प्रदेश के नौ जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, 24 घंटे में मिले 23 नए संक्रमित

उत्तर प्रदेश के नौ जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, 24 घंटे में मिले 23 नए संक्रमित
Demo Pic

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे स्ट्रेन को निंयत्रित करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की बेहद सख्ती का परिणाम सामने आने लगा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की लगातार मॉनिटरिंग के कारण ही प्रदेश के नौ जिले कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। यहां पर एक भी संक्रमित नहीं है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो लाख 15 हजार, 474 सैंपल की टेस्टिंग की गई। जिनमें से 23 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान टेस्टिंग में 60 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 15 जनपदों में इकाई अंक में नए संक्रमित मिले है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 570 है। प्रदेश में अब तक छह करोड़ 76 लाख 91 हजार 677 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
विगत 24 घंटे में 02 लाख 15 हजार 474 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 23 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी दौरान में प्रदेश में 43 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 16 लाख 85 हजार 449 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रिकवरी दर 98.60 प्रतिशत है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही।
कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान भी प्रदेश में गति पकड़ चुका है। उत्तर प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 36 लाख 10 हजार से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। इनमें से चार करोड़ 52 लाख 13 हजार से अधिक लोगों ने कम से कम कोविड वैक्सीन की एक डोज ले ली है। इसके साथ ही 83 लाख 97 हजार से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य का सर्वाधिक वैक्सीनेशन है