यूपी रचेगा कल एक और कीर्तिमान, प्रदेश की 80 हजार राशन की दुकानों से कल एक दिन में बंटेगा 80 लाख लोगों को फ्री राशन

यूपी रचेगा कल एक और कीर्तिमान, प्रदेश की 80 हजार राशन की दुकानों से कल एक दिन में बंटेगा 80 लाख लोगों को फ्री राशन
CM Yogi Aditya Nath (File Pic)

यूपी रचेगा कल एक और कीर्तिमान, प्रदेश की 80 हजार राशन की दुकानों से कल एक दिन में बंटेगा 80 लाख लोगों को फ्री राशन

  • पीएम करेंगे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद
  • सीएम योगी अयोध्या में कल करेंगे गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न वितरित
  • 11 महीने केंद्र सरकार और पांच महीने राज्य सरकार ने लोगों को दिया 10 करोड़ कुंतल से अधिक फ्री राशन
  • कोरोना काल में 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य यूपी में 15 करोड़ लोगों को हर माह मिल रहा फ्री राशन
  • सीएम योगी ने दिया था निर्देश, एक भी जरूरतममंद राशन से वंचित न रहे, राशन कार्ड न हो, तो तत्काल बनाएं
  • राज्य सरकार को ई-पॉस मशीनों से राशन वितरण के कारण मई तक करीब 3263 करोड़ से अधिक की सब्सिडी की बचत हुई
  • पिछली सरकारों में राशन के लिए लोगों को करना पड़ता था धरना-प्रदर्शन, अनाज की कालाबाजारी और भ्रष्टाचार था चरम पर
  • 43,572 कार्डधारकों ने दूसरे राज्यों और दूसरे राज्यों के 6616 कार्डधारकों ने प्रदेश में लिया राशन
  • 8137 से अधिक असहाय लोगों को उनके घर पर ही पहुंचाया गया राशन
  • प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं, चावल और चना भी दिया गया निशुल्क, अभी नवंबर तक और दिया जाएगा