उत्तराखंड में बच्चों में बढ़ता कोरोना संक्रमण किसी बड़े खतरे का संकेत तो नहीं? बीबीसी की रिपोर्ट में की गई है पड़ताल

उत्तराखंड में बच्चों में बढ़ता कोरोना संक्रमण किसी बड़े खतरे का संकेत तो नहीं? बीबीसी की रिपोर्ट में की गई है पड़ताल
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड  कोरोना के संक्रमण के बीच कुछ आंकड़े गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं। बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में पिछले डेढ़ माह में 16 हज़ार से अधिक बच्चे और 19 साल तक के युवक संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इनमें नौ साल की उम्र के 3,020 और और 10 से 19 साल के बीच के 13,393 किशोर शामिल थे। रिपोर्ट में इस सवाल की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है कि क्या उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर पहुँच चुकी है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसमें सबसे ज़्यादा नुक़सान बच्चों-किशोरों को होगा। रिपोर्ट में उत्तराखंड में डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन डॉक्टर सरोज नैथानी के हवाले से कहा गया है कि कहीं ना कहीं ये आँकड़े 'हमें अलर्ट कर रहे हैं।' रिपोर्ट में डॉ सरोज बीबीसी को बताती हैं "अभी जो आँकड़े आए हैं, इनमें से हमें ये देखना होगा जो बच्चे संक्रमित हुए हैं, ये किस कैटेगरी के बच्चे हैं और कहाँ के हैं। क्या ये सभी देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर के के हैं या पहाड़ के किसी इलाक़े के हैं, हमें अपनी सर्विलांस टीम से यह पता करवाना शुरू करना पड़ेगा ताकि हमारी स्ट्रेटजी भी वैसी ही बने इससे हमें ये और क्लियर हो जाएगा कि हमे अपनी स्ट्रेटजी को किस तरफ तेज़ी से ले जाना है।"

पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: