उत्तराखंड में यहां जाने के लिए अब नहींं होगी इनर लाइन परमिट की जरूरत

उत्तराखंड में यहां जाने के लिए अब नहींं  होगी इनर लाइन परमिट की जरूरत
उत्तराखंड में यहां जाने के लिए अब नहींं होगी इनर लाइन परमिट की जरूरत

गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले की नीती घाटी में इनर लाइन परमिट व्यवस्था समाप्त हो गई है। इससे दूरस्थ और सीमांत क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्च 2021 से टिंबरसैंण महादेव की यात्रा के साथ नीति घाटी में पर्यटन गतिविधियों को संचालित करने की तैयारी की जाए। शुक्रवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर पर्यटन योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि केंद्र ने नीती घाटी में इनर लाइन खत्म कर दी है। इससे नीती घाटी में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने कहा कि टिंबरसैंण महादेव में अमरनाथ की तरह प्राकृतिक रूप से विशाल शिवलिंग की रचना होती है। लेकिन अभी तक इनर लाइन के कारण यहां पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा था। अब इनर लाइन समाप्त होने से टिंबरसैंण महादेव की यात्रा का संचालन हो पाएगा।
बैठक में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, पर्यटन अपर सचिव सोनिका, प्रबंधक निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम आशीष चौहान, प्रबंधक निदेशक केएमवीएन एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूटीडीबी रोहित मीना समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।