कोरोना संकट के कारण आज समाप्त घोषित हो सकता है महाकुंभ, एक शाही स्नान है शेष अभी

कोरोना संकट के कारण आज समाप्त घोषित हो सकता है महाकुंभ, एक शाही स्नान है शेष अभी
फोटो साभार Kumbh Mela 2021, Haridwar Page

देहरादून : देश में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रहे इजाफे के चलते उत्‍तराखंड के हरिद्वार में चल रहा कुंभ (Mahakumbh 2021) संभवत: आज समाप्‍त घोषित किया जा सकता है। ndtv.in की रिपोर्ट के अनुसार , अखाड़ा परिषद और संतों के साथ बुधवार को देर शाम सरकार की बातचीत होने की संभावना है। बातचीत में कोरोना के बिगड़ते हालातों के मद्देनजर कुंभ स्नान के लिए आए साधुओं से लौट जाने की अपील कर उन्हें मनाने की कोशिश करेगी। कुंभ में आज सबसे बड़ा स्‍नान था, इसके बाद 27 अप्रैल को वैशाख पूर्णिमा का शाही स्‍नान है। बता दें कि महाकुंभ 2021 के तीसरे शाही स्नान के दिन आज लाखों की संख्या में साधु संतों नें हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगा घाटों पर गंगा स्नान कर कुंभ का पुण्य लाभ कमाया। ये पढ़ा क्या?:गुजरात के अमीरों ने बाबाजी पर बरसा दिए दो करोड़ से ज्यादा के नोट

बढ़ रहे कोरोना के मामले
हरिद्वार में मंगलवार को कोरोनावायरस के 594 नए मामले दर्ज किए गए थे इसके साथ ही शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,812 पहुंच गई। सोमवार को हरिद्वार में 408 कोरोना के नए मरीज सामने आए थे इनमें कई साधु संत भी शामिल हैं। वहीं पूरे उत्तराखंड की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1925 मामले और 13 मौत दर्ज की गईं।
सोशल मीडिया में हो रही आलोचना
भीषण महामारी के दौर में कुंभ जैसे दुनिया के विशालतम आयोजन और उसमें कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन पर मीडिया सोशल मीडिया में सराकार की आलोचना भी हो रही है। दरअसल राज्य और केन्द्र में बीजेपी की सरकार है और हिन्दुत्व की राजनीति करने वाली भाजपा के लिए यह स्थिति न उगलते बन रही है न निगलते। 

इंटरव्यू में आईफोन पहचान जाते तो आज इतनी बड़ी कंपनी के मालिक न होते.. दिलखुश कुमार की प्रेरक कहानी